Good News: केले की खेती में है बंपर मुनाफा, यहां जानें- कमाई का दमदार फार्मूला
Banana farming benefits केले की खेती से किसान मालामाल होंगे। खास बात ये है कि केले की खेती के लिए रुचि दिखाने वाले किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। वहीं केले की खेती से किसानों को बंपर मुनाफा भी मिलेगा।

महराजगंज, जागरण संवाददाता। परंपरागत धान व गेहूं की खेती के साथ एकीकृत बागवानी विकास मिशन से जुड़कर केला लगाइए। उत्पादन से किसानों की आय में बंपर बढ़ोत्तरी होगी। किसान इसके प्रति रुचि दिखाते हैं तो अच्छी बात यह है कि शासन ने इसकी खेती के लिए अनुदान तय कर दिया है। विभाग ने इसके लिए महराजगंज जिले में 15 हेक्टेयर क्षेत्रफल में केला की खेती कराने का लक्ष्य तय किया है। टिशू कल्चर केला का रोपण किया जाएगा। प्रथम आवक-प्रथम पावक की तर्ज पर उद्यान विभाग आवेदन लेने की कवायद शुरू कर चुका है।
कितना है अनुदान
प्रति हेक्टेयर केले की खेती पर आने वाली लागत पर 40 प्रतिशत अनुदान तय किया गया है। एक हेक्टेयर में रोपे जाने वाले केले के पौधे सहित उर्वरक, दवा, सिंचाई आदि को लेकर 1,02462 रुपये की खर्च होते हैं। इसमें 40 फीसद यानी 34,154 रुपये अनुदान राशि दी जाएगी। अनुदान दो वर्ष में दिया जाएगा। केले की खेती के लिए किसान रजिस्ट्रेशन कराकर खेती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कितना होगा किसानों को लाभ
केले की खेती में प्रति हेक्टेयर करीब एक लाख रुपये की लागत आती है। प्रति हेक्टेयर 3080 पौध लगते हैं। 16 माह के इस फसल में यदि तीन हजार पौधे भी तैयार हुए तो प्रति पेड़ से मिलने वाले ढाई सौ रुपये के केले के हिसाब से साढ़े सात लाख रुपये का उत्पादन होगा। वहीं, दूसरे व तीसरे वर्ष में केले में पौध आदि नहीं लगाने पड़ेगे और उपज हासिल होगी।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला उद्यान अधिकारी विकास सिंह श्रीनेत ने बताया कि केले की खेती के लिए 55 हेक्टेयर का लक्ष्य मिला है, किसानों को पौध का वितरण भी किया जा रहा है। किसानों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रथम आवक-प्रथम पावक की तर्ज पर किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। लाभ के लिए किसानों का पंजीकरण होना अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।