DDU: गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्यक्तिगत परीक्षा फार्म भरने पर प्रतिबंध Gorakhpur News
इसको लेकर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कुलाधिपति के समक्ष आवेदन किया था। इस पर राजभवन ने सख्त आदेश जारी किया है। कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को प्राइवेट फार्म भरने की प्रथा पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।

गोरखपुर, जेएनएन। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (दीदउ गोविवि) से व्यक्तिगत (प्राइवेट) फार्म भरकर परीक्षा देने वालों छात्रों के सामने संकट खड़ा हो गया है। राजभवन ने आदेश जारी कर राज्य विश्वविद्यालय में व्यक्तिगत परीक्षा फार्म भरवाने पर प्रतिबंध लगा दी है। फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन इस आदेश को नियमों की कसौटी पर अभी कस रहा है।
इसको लेकर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कुलाधिपति के समक्ष आवेदन किया था। इस मामले में राजभवन ने सख्त आदेश जारी किया है। कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी केयूर सी. संपत ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को प्राइवेट फार्म भरने की प्रथा पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।
हर साल लगभग 23 हजार छात्र भरते हैं फार्म
हर साल लगभग 23 हजार छात्र-छात्राएं व्यक्तिगत फार्म भरते हैं। इसमें छात्राओं की संख्या सर्वाधिक होती है। विश्वविद्यालय में बीते सत्र में 16398 छात्रों ने स्नातक व लगभग 6991 छात्रों ने परास्नातक में प्राइवेट फार्म भरकर परीक्षा दी थी। विश्वविद्यालय व महाविद्यालय इसकी मोटी फीस भी वसूलते हैं। स्नातक की फीस लगभग ढाई हजार व परास्नातक की तीन हजार रुपए है।
कुलसचिव से चर्चा के बाद ही होगा फैसला
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति राजेश सिंह का कहना है कि राजभवन से पत्र मिला है। इस मामले को लेकर पहले से आर्डिनेंस पास भी है। ऐसे में इस मामले पर विश्वविद्यालय की कमेटी में चर्चा की जाएगी। पत्र को कुलसचिव को भेजा गया है। जिससे वह नियमों की पड़ताल कर सकें। कुलसचिव से चर्चा के बाद ही इसपर फैसला होगा।
पदाधिकारी निर्वाचित
उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ गोरखपुर के जिलाध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी के सेवानिवृत्त होने के बाद नवनियुक्त कमेटी गठन में खोराबार ब्लाक के राजेश धर दूबे जिलाध्यक्ष, श्रीधर मिश्र को जिला महामंत्री तथा गगहा ब्लाक के अध्यक्ष डा.सुमंत कुमार सिंह को जिला प्रचार मंत्री निर्वाचित किया गया है। बीआरसी गगहा पर कार्यसमिति के सदस्यों व शिक्षकों ने स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र ङ्क्षसह ने किया। इस दौरान अनिल कुमार, धर्मेंद्र सिंह, अनंत कुमार द्विवेदी, संतोष सिंह, कृष्णपाल सिंह, शिव कुमार मिश्र, राजेश कुमार, बच्चा वर्मा, विनय कुमार वैश्य, रामवशिष्ठ, नवनीत कुमार, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।