Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर जेल में बंद लालू गैंग के सदस्य से मिलने आए थे शूटर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 27 May 2018 05:00 AM (IST)

    गोरखपुर : एसटीएफ के हत्थे चढ़े शूटर गोरखपुर जेल में बंद लालू यादव गिरोह के बदमाश छो ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोरखपुर जेल में बंद लालू गैंग के सदस्य से मिलने आए थे शूटर

    गोरखपुर : एसटीएफ के हत्थे चढ़े शूटर गोरखपुर जेल में बंद लालू यादव गिरोह के बदमाश छोटू यादव से मिलने आए थे। छोटू से दोनों ने मिलने का प्रयास भी किया लेकिन सफल नहीं हुए। शुक्रवार की रात दोनों को देवरिया के रास्ते झारखंड के धनबाद जाना था, जहां उन्हें हत्या की वारदात को अंजाम देना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ का रहने वाला बदमाश छोटू यादव 20 दिन पहले गोरखपुर जेल में शिफ्ट हुआ है। मुन्ना बजरंगी गैंग के शूटर अंश से उसकी मुलाकात आजमगढ़ जेल में हुई थी। दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। लूट के मामले में जेल गया अंश फरवरी में जमानत पर छूटा है। पूछताछ में अंश ने बताया कि अमन ने अपने भाई अमर के जरिए अतरौलिया बाजार में फैशन हट नामक दुकान के मालिक नवनीत जायसवाल से रंगदारी के तौर पर कपड़ा मांगा था। इन्कार करने पर अमन ने फोन पर लालू यादव से संपर्क किया। लालू यादव ने काफ्रेंस के जरिए मोबाइल पर अमन से उसकी बात कराई थी। रंगदारी न देने पर अमन ने नवनीत की हत्या की जिम्मेदारी दी थी। बातचीत के बाद अंश ने अमन सिंह के हस्ताक्षर वाला धमकी भरा पत्र तैयार किया। 25 अप्रैल को साथी संदीप यादव और अतरौलिया निवासी सुजीत तिवारी के साथ बाइक से वारदात को अंजाम देने निकला। सुजीत बाइक चला रहा था। अंश बीच में बैठा था वहीं संदीप पीछे बैठा था। दुकान के पास पहुंच कर फायरिंग करने के बाद चिट्ठी फेंकी थी। संदीप ने बताया कि भरौली गांव में रहने वाले अमन सिंह के रिश्तेदार बलवंत सिंह की किसी से दुश्मनी है। अमन सिंह ने बलवंत सिंह से मिलकर उनके दुश्मन की हत्या करने की भी सुपारी दी थी।

    ----

    एक इंटर दूसरा बीएससी का छात्र

    शूटर अंश इंटर मे पढ़ता है। दूसरा बदमाश संदीप यादव बीएससी का छात्र है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि एक साल से वह मुन्ना बजरंगी के करीबी अमन सिंह से जुड़े थे। उसके कहने पर वारदात को अंजाम देते थे। उम्र कम होने के कारण किसी को उनके ऊपर संदेह नहीं होता था। एसटीएफ उनके तीसरे साथी सुजीत की तलाश में जुटी है।