Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDU: बैक पेपर व अंक सुधार की परीक्षा 21 दिसंबर से Gorakhpur News

    By Satish ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 17 Dec 2020 07:46 PM (IST)

    बीए बीकाम बीएससी बीएससी-गृहविज्ञान भाग तीन एवं बीएससी-कृषि भाग चार एमए एमएससी-कृषि एमकाम भाग दो वर्ष 2020 की अंकसुधार परीक्षा 21 दिसंबर को होगी। पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर बाद एक से सायं चार बजे तक होगी।

    Hero Image
    गोरखपुर विश्‍वविद्यालय केे मुख्‍य द्वार का फाइल फोटो।

    गोरखपुर, जेएनएन। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (दीदउ गोविवि) एवं संबद्ध महाविद्यालयों में बैंक पेपर व अंकसुधार की परीक्षा 21 दिसंबर से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक डा. अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर, देवरिया व कुशीनगर में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दोनों पालियों में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीए, बीकाम, बीएससी, बीएससी-गृहविज्ञान भाग तीन एवं बीएससी-कृषि भाग चार, एमए, एमएससी-कृषि, एमकाम भाग दो वर्ष 2020 की अंकसुधार परीक्षा 21 दिसंबर को होगी। पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर बाद एक से सायं चार बजे तक होगी। परीक्षा के लिए तीन केंन्द्र बनाये गए हैं। गोरखपुर का केंद्र विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन को बनाया गया है। देवरिया में बीआरडी पीजी कालेज व कुशीनगर में बुद्ध पीजी कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

    प्रयोगात्मक परीक्षा 18 दिसंबर को

    दीदउ गोविवि के प्राणि विज्ञान एमएससी तृतीय सेमेस्टर, भूतपूर्व छात्र एवं बीएससी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छूटी हुई तथा कुछ महाविद्यालयों की मुख्य प्रयोगात्मक परीक्षा 18 दिसंबर को होगी। यह जानकारी विभागाध्यक्ष प्रो. अजय सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विभाग में सुबह 10 बजे से एमएससी की परीक्षा होगी।

    पीएचडी पूरा होने पर करना होगा पौधरोपण

    दीदउ गोविवि के समाजशास्त्र विभाग में पीएचडी पूरा होने पर शोधार्थियों को पौधरोपण करना होगा। विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता पांडेय ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया जाना जरूरी है। इसके लिए विभाग ने नई पहल की है। प्रो. शुभी धूसिया के शोध छात्र राकेश कुमार गौड़ की शोध मौखिकी पर बुधवार को यह परंपरा शुरू की गई।

    शिक्षक संघ ने सौंपाज्ञापन

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 25 सूत्रीय ज्ञापन डीआइओएस को ज्ञापन सौंपा। संघ पदाधिकारियों ने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मांगों पर चर्चा करते हुए कहा किजिलाध्यक्ष हीरालाल गोंड ने बताया कि जिले के माध्यमिक विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रहे अनावश्यक विलंब, एनपीएस कटौती, ब्याज सहित एनएसडीएल पोर्टल पर प्रतिमाह जमा करने में बरती जा रही लापरवाही तथा एनपीएस कटौती न किया जाना आदि संगठन की प्रमुख मांगें हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी मांगों को पंद्रह दिनों के अंदर पूर्ण करने को लेकर आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष जगदीश पांडेय ठकुराई प्रांतीय मंत्री देेवेंद्र  प्रताप सिंह गौतम, मंडलीय मंत्री दुर्गेश दत्त पांडेय, प्रांतीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश नायक आदि शामिल रहें।

     

    comedy show banner
    comedy show banner