Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज, ऐसे जान सकते हैं पात्रता
गोरखपुर जिले में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान शुरू हो गया है। अभियान के तहत 18 मई तक गांवों में शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इस काम के लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लोगों का गोल्डन कार्ड बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। 18 मई तक गांवों में शिविर लगाकर लोगों के गोल्डन कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनाए जाएंगे। आशा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है कि पात्रों को खोजकर शिविर तक लाएं। इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। जिला अस्पताल में अभियान का शुभारंभ करते हुए सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दूबे ने पात्रों से अपील की कि वे आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर गोल्डन कार्ड बनवा लें। इससे उन्हें पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क उपचार का लाभ मिलेगा।
ऐसे हुई अभियान की शुरूआत: सीएमओ ने नई बाजार निवासी 62 वर्षीय अमरजीत यादव का आयुष्मान कार्ड सत्यापित कर योजना का शुभारंभ किया। अमरजीत ने बताया कि उन्हें समाचार पत्र के माध्यम से अभियान की जानकारी हुई और वह कार्ड बनवाने जिला अस्पताल पहुंचे। उनके परिवार में छह लोग हैं। सभी लोगों का कार्ड वह बनवाएंगे। सीएमओ ने कहा कि आशा कार्यकर्ता के पास लाभार्थियों की सूची उपलब्ध है। जिले में योजना के करीब 4.48 लाख लाभार्थी परिवारों के करीब 20 लाख लाभार्थी योजना से आच्छादित हैं। लगभग 5.10 लाख लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बन चुका है।
आनलाइन भी जान सकते हैं पात्रता: पात्रता के बारे में आनलाइन जानने के लिए वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएंगे तो दाहिनी तरफ ऊपर की ओर एम आई एलिजिबल (क्या मैं पात्र हूं) लिखा मिलेगा। क्लिक करने पर एक पेज खुलेगा और बायीं तरफ लागिन लिखा होगा। इसके ठीक नीचे अपना मोबाइल नंबर डालना है। इसके ठीक नीचे कैप्चा कोड भरेंगे और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे। इसके बाद मोबाइल पर एक कोड आएगा। इसे दर्ज करेंगे और इसके ठीक नीचे लिखे नियम शर्तों की स्वीकृति के सामने बने एक बाक्स पर क्लिक करके सब्मिट पर क्लिक कर देंगे। अब पेज पर बायीं तरफ ऊपर की ओर सर्च लिखा दिखाई देगा। इसके ठीक नीचे सेलेक्ट स्टेट पर अपना राज्य चुनेंगे। इसके ठीक नीचे सेलेक्ट कैटेगरी पर क्लिक करेंगे। यहां आपको अपना नाम सर्च करने के लिए विकल्प (नाम, राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि) मिलेंगे। किसी भी एक विकल्प पर क्लिक करने के बाद पिता का नाम, मां का नाम, लिंग, शहरी या ग्रामीण आदि जानकारी देनी होगी और फिर सर्च पर क्लिक करेंगे। अगर नाम योजना में है तो वह ठीक बराबर में सर्च रिजल्ट में दिख जाएगा। नाम आने का मतलब है कि आप इस योजना के लाभार्थी हैं।
फोन से भी कर सकते हैं पता: सीएमओ ने बताया कि फोन काल करके भी पात्रता जांच सकते हैं। सबसे पहले अपने पास आधार नंबर और राशन कार्ड नंबर रखेंगे। अब अपने मोबाइल से 14555 या 180018004444 डायल करें । ये नंबर योजना के टोल फ्री हेल्पलाइन से जुड़े हैं। इन नंबरों पर पर हफ्ते के सभी दिन 24 घंटे बात की जा सकती है। पूछ सकते हैं कि नाम इसमें है या नहीं? इसके लिए मोबाइल नंबर, आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर आदि पूछा जा सकता है। इसके बाद जानकारी मिल जाएगी।
आयुष्मान कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री का पत्र अगर प्राप्त हुआ हो तो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।