Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Bharat: आपने भी नहीं बनवाया है आयुष्मान कार्ड तो 20 जुलाई से पहले करे लें यह काम, पांच लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 02:07 PM (IST)

    गोरखपुर जिले में अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़ा शुरू होते ही पहले दिन 60 स्वास्थ्य केंद्रों पर अंत्योदय कार्डधारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कार्ड बनाने ...और पढ़ें

    Hero Image
    अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़ा शुरू । (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले में अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़ा शुरू हो गया है। 20 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में 3.68 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रतिदिन एक हजार से अधिक स्थानों पर शिविर लगाया जाएगा। पहले दिन 60 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंत्योदय कार्डधारक आशा व कोटेदार से संपर्क कर बनवा सकते हैं कार्ड: जिले के 1.26 लाख अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों के करीब 4.83 लाख सदस्य 23 जुलाई 2021 से ही मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के दायरे में आ गए हैं। आयुष्मान कार्ड सिर्फ 1.15 लाख लोगों ने ही बनवाया है। प्रत्येक लाभार्थी का कार्ड बनाने के लिए पखवाड़ा अभियान शुरू किया गया है। अंत्योदय कार्डधारक अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता या कोटेदार से संपर्क कर निश्शुल्क कार्ड बनवा सकते हैं।

    आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अभियान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आशुतोष कुमार दूबे के दिशा-निर्देशन में चल रहा है। शत- प्रतिशत अंत्योदय लाभार्थियों का कार्ड बनाने की कोशिश की जा रही है। कार्ड होने से लाभार्थी को पांच लाख रुपये तक निश्शुल्क उपचार की सुविधा मिलती है। कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड जरूरी है। इसी से लाभार्थी का सत्यापन हो जाएगा।

    जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. संचिता मल्ल, ग्रीवांस मैनेजर विनय पांडेय और सूचना तंत्र प्रबंधक शशांक शेखर को अभियान के निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। आवश्यकतानुसार आरोग्य मित्रों को भी शिविर में भेजा जाएगा।

    उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले का दूसरा स्थान: नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में करीब 5.31 लाख लाभार्थियों के पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध हैं और कार्ड बनाने के मामले में जिला पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। योजना के तहत 70700 लाभार्थी कई गंभीर रोगों का उपचार करवा चुके हैं। इस योजना से 126 अस्पताल संबद्ध किए गए हैं, इसमें 100 निजी व 26 सरकारी हैं।