Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्‍मान भारत : गोल्डन कार्ड के लिए टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराएं शिकायत

    By Navneet Prakash TripathiEdited By:
    Updated: Sat, 18 Dec 2021 02:11 PM (IST)

    आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आपके नाम का आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) यदि किसी कारणवश किसी और के नाम जारी हो गया है तो चिंता करने की जरूरत नहीं। आप अपनी शिकायत टोल फ्री नंबर 180018004444 या 14555 पर दर्ज करा सकते हैं।

    Hero Image
    गोल्डन कार्ड के लिए टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराएं शिकायत। प्रतीकात्‍मक फोटो

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आपके नाम का आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) यदि किसी कारणवश किसी और के नाम जारी हो गया है तो चिंता करने की जरूरत नहीं। आप अपनी शिकायत टोल फ्री नंबर 180018004444 या 14555 पर दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा संतकबीरनगर जिले में सीएमओ कार्यालय में तैनात डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट (डीआइयू) टीम के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत का निस्तारण करने के बाद आपके नाम से आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णत: पात्रता पर आधारित है योजना

    स्टेट एजेंसी फार कम्प्रेहेंसिव हेल्थ एंड इंटिग्रेटेड सर्विसेज (सचिस) के संयुक्त निदेशक राजेंद्र कुमार का कहना है कि योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सचिस द्वारा संचालित टोल फ्री नम्बर 180018004444 पर संपर्क किया जा सकता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह योजना पूर्णतः पात्रता पर आधारित है। इसकी सूची वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर तैयार की गयी है। पात्र परिवारों के लाभार्थी की अनुबंधित अस्पतालों में पहचान सुनिश्चित होने के पश्चात पांच लाख तक का मुफ्त में चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। लाभार्थी किसी भी अनुबंधित सरकारी अथवा निजी (प्राइवेट) अस्पताल में अपना आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जाब कार्ड अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फोटो पहचान पत्र के जरिए अपनी पहचान एवं पात्रता सुनिश्चित करवा सकते हैं। कोई भी लाभार्थी www.mera.pmjay.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    सूचीबद्ध अस्पतालों की भी मिलेगी जानकारी

    मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इंद्रविजय विश्वकर्मा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से सूचीबद्ध अस्पतालों की जानकारी भी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर काल करके प्राप्त की जा सकती है। एंड्रायड फोन पर उपलब्ध ऐप आयुष्मान सारथी के माध्यम से भी यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची हर जिले पर सीएमओ कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा आशा कार्यकर्ताओं के पास उपलब्ध है, यहां से भी यह जानकारी ली जा सकती है ।