Ayodhya Road: गोरखपुर से अयोध्या तक नहीं लगेगा झटका, उखाड़कर बनाई जा रही नई सड़क
गोरखपुर से अयोध्या तक की सड़क यात्रा अब और भी सुगम होगी। एनएचएआई द्वारा गोरखपुर संतकबीरनगर और बस्ती में 45 किलोमीटर तक खराब सड़क को उखाड़कर नई सड़क बन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर से अयोध्या तक सड़क मार्ग से जाने पर झटका नहीं लगेगा। गोरखपुर और बस्ती मंडल में 45 किलोमीटर लंबाई में खराब हुई सड़क को उखाड़कर नई सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) काम करा रहा है। इस पर 140 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वर्षा का मौसम शुरू होने के पहले काम पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है।
गोरखपुर से लखनऊ तक फोरलेन सड़क का निर्माण तकरीबन 20 वर्ष पहले हुआ था। सीसी के साथ ही डामर से सड़क बनाई गई है। वर्षा के मौसम में सड़क में कई जगह पर गड्ढे बन जाते हैं। पिछले वर्ष बने गड्ढों को पैचिंग कर भरा गया था लेकिन वर्षा के मौसम में फिर समस्या को देखते हुए खराब सड़क को फिर से बनाने का निर्णय लिया गया था।
गोरखपुर से अयोध्या तक आधुनिक मशीन की सहायता से सड़क की ऊपरी परत को 50 से 100 मिलीमीटर मोटाई में उखाड़ा जा रहा है। इसके बाद नई सड़क बनाई जा रही है ताकि मजबूती अच्छी हो जाए। इससे अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सहूलियत होगी।
इसे भी पढ़ें- अयोध्या के लिए सरकार ने खोला पिटारा, 92 करोड़ रुपये 16 परियोजनाओं से बदलेगी शहर की सूरत

गोरखपुर अयोध्या राजमार्ग पर बनाई जा रही सड़क, सौजन्य एनएचएआई
बस्ती में सड़क सबसे ज्यादा खराब
गोरखपुर के जीरो प्वाइंट कालेसर से अयोध्या तक राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 110 किलोमीटर है। एनएचएआई के अनुसार बस्ती में 30 और गोरखपुर व संतकबीरनगर में 15 किलोमीटर लंबाई में सड़क ज्यादा खराब है। बस्ती में सड़क की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। पिछले वर्ष वर्षा के मौसम में सड़क खराब होने से बहुत दिक्कत हुई थी।
इसे भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: प्रतिकूल हालात में भी सुरक्षित रहेगा धर्म ध्वज दंड, आयु लगभग 200 वर्ष
गोरखपुर से अयोध्या तक खराब सड़क को उखाड़कर फिर से नया बनाया जा रहा है। इस पर 140 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। बस्ती में सड़क ज्यादा खराब है। संतकबीरनगर और गोरखपुर में भी खराब हुई सड़क को उखाड़कर नया बनाया जा रहा है। -ललित प्रताप पाल, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।