Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avadh Ojha Sir Motivation: गुस्सा आने पर क्या करना चाहिए? पीजी कॉलेज में अवध ओझा ने दी मोटिवेशनल स्पीच

    By Rakesh RaiEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 11:57 PM (IST)

    Avadh Ojha Sir Motivation - सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर व यूपीएससी ट्रेनर अवध ओझा ने कहा कि जीवन में अगर आप सफल होना चाहते हैं तो आपको अपने जीवन में गीता के उपदेशों को उतारना होगा। मनुष्य को उसके कर्मों के अनुरूप ही फल मिलता है इसलिए परिणाम के बारे में सोचे बिना व्यक्ति को सिर्फ सही कर्मों पर ही ध्यान देना चाहिए।

    Hero Image
    Avadh Ojha Sir Motivation: गुस्सा आने पर क्या करना चाहिए?

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर व यूपीएससी ट्रेनर अवध ओझा ने कहा कि जीवन का कोई भी फैसला कभी भी क्रोध में आकर नहीं करना चाहिए। क्रोध में लिए गए फैसले अक्सर गलत होते है और इन फैसलों से व्यक्ति आगे चलकर बहुत पछताता है। इसलिए गुस्सा आने पर भी खुद को शांत रखने का प्रयास करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवध ओझा मंगलवार को दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन में अगर आप सफल होना चाहते हैं तो आपको अपने जीवन में गीता के उपदेशों को उतारना होगा। मनुष्य को उसके कर्मों के अनुरूप ही फल मिलता है, इसलिए परिणाम के बारे में सोचे बिना व्यक्ति को सिर्फ सही कर्मों पर ही ध्यान देना चाहिए।

    कॉलेज के प्लेसमेंट सेल संयोजक डॉ. पवन पाण्डेय ने अवध ओझा का स्वागत करते हुए कहा कि उनका वक्तव्य हम सभी के लिए अनुकरणीय है। डॉ. इंद्रेश कुमार ने आभार ज्ञापन किया। 

    कार्यक्रम में गोरखनाथ मंदिर से सोमनाथ, गंगाधर द्विवेदी, कॉलेज के मुख्य नियंता प्रो. धीरेन्द्र सिंह, प्रो. परीक्षित सिंह, डॉ सूरज शुक्ल, नवीन सिंह व डॉ शैलेश सिंह आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: गोरखपुर को 19 हेल्थ ATM की सौगात देंगे CM योगी

    यह भी पढ़ें: योगी सरकार की पर्यटन नीति और GIS ने बढ़ा दिए होटल के 'सितारे', प्रोत्साहनपूर्ण नीतियों ने करा दिया 150 करोड़ रुपये का निवेश