Avadh Ojha Sir Motivation: गुस्सा आने पर क्या करना चाहिए? पीजी कॉलेज में अवध ओझा ने दी मोटिवेशनल स्पीच
Avadh Ojha Sir Motivation - सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर व यूपीएससी ट्रेनर अवध ओझा ने कहा कि जीवन में अगर आप सफल होना चाहते हैं तो आपको अपने जीवन में गीता के उपदेशों को उतारना होगा। मनुष्य को उसके कर्मों के अनुरूप ही फल मिलता है इसलिए परिणाम के बारे में सोचे बिना व्यक्ति को सिर्फ सही कर्मों पर ही ध्यान देना चाहिए।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर व यूपीएससी ट्रेनर अवध ओझा ने कहा कि जीवन का कोई भी फैसला कभी भी क्रोध में आकर नहीं करना चाहिए। क्रोध में लिए गए फैसले अक्सर गलत होते है और इन फैसलों से व्यक्ति आगे चलकर बहुत पछताता है। इसलिए गुस्सा आने पर भी खुद को शांत रखने का प्रयास करना चाहिए।
अवध ओझा मंगलवार को दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन में अगर आप सफल होना चाहते हैं तो आपको अपने जीवन में गीता के उपदेशों को उतारना होगा। मनुष्य को उसके कर्मों के अनुरूप ही फल मिलता है, इसलिए परिणाम के बारे में सोचे बिना व्यक्ति को सिर्फ सही कर्मों पर ही ध्यान देना चाहिए।
कॉलेज के प्लेसमेंट सेल संयोजक डॉ. पवन पाण्डेय ने अवध ओझा का स्वागत करते हुए कहा कि उनका वक्तव्य हम सभी के लिए अनुकरणीय है। डॉ. इंद्रेश कुमार ने आभार ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में गोरखनाथ मंदिर से सोमनाथ, गंगाधर द्विवेदी, कॉलेज के मुख्य नियंता प्रो. धीरेन्द्र सिंह, प्रो. परीक्षित सिंह, डॉ सूरज शुक्ल, नवीन सिंह व डॉ शैलेश सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर को 19 हेल्थ ATM की सौगात देंगे CM योगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।