Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेरणा पोर्टल से दर्ज होगी शिक्षकों की उपस्थिति

    कुशीनगर में नई व्यवस्था के तहत अब शिक्षकों को टैबलेट मिलेगा इस टैबलेट से विद्यालय परिसर से ही सेल्फी अपलोड करनी होगी कहीं और से सेल्फी भेजने पर एप उसे स्वीकार नहीं करेगा इसके अलावा मध्याह्न भोजन के दौरान भी फोटो अपलोड करना अनिवार्य होगा फोटो से ही छात्रों की गिनती होगी।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 12 Dec 2021 12:00 AM (IST)
    Hero Image
    प्रेरणा पोर्टल से दर्ज होगी शिक्षकों की उपस्थिति

    कुशीनगर : बेसिक शिक्षा विभाग में अब शिक्षकों की लेटलतीफी नहीं चल पाएगी। जल्द ही सभी शिक्षकों को टैबलेट दिए जाएंगे। इसमें प्रेरणा पोर्टल से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। खास बात यह है कि इसमें विद्यालय का यू-डायस कोड और शिक्षक की मानव संपदा आइडी दर्ज होगी। उपस्थिति दर्ज कराने के लिए शिक्षक को विद्यालय परिसर से ही सेल्फी अपलोड करनी होगी। अन्य किसी जगह से फोटो अपलोड नहीं होगी। इसमें विद्यालय का अक्षांश और देशांतर रेखा के अनुसार यू-डायस की फीडिग की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संक्रमण को देखते हुए डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने शिक्षकों को टैबलेट देने का निर्णय लिया है। मिशन प्रेरणा की आनलाइन मानीटरिग के लिए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन्स (एआरपी) को भी टैबलेट दिया जाएगा। शिक्षक द्वारा विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को आनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। अधिकतर छात्र-छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से हैं। यहां अभिभावक मजदूरी कर के बमुश्किल परिवार का पालन पोषण कर पा रहे हैं। कई शिक्षकों के पास भी एंड्राएड मोबाइल फोन नहीं हैं। जिनके पास हैं वह आनलाइन पढ़ाई में आनाकानी कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि विभागीय कई एप्स हैं। इसकी वजह से उनके मोबाइल फोन हैंग हो जाते हैं। टैबलेट मिलने पर डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

    मिड-डे-मील में भी नहीं हो पाएगी फर्जी आंकड़ेबाजी

    शिकायत थी कि कई विद्यालयों में मिड-डे-मील में फर्जी आंकड़ेबाजी कर छात्र संख्या अधिक भरकर कन्वर्जन कास्ट में गोलमाल कर लिया जाता है। टैबलेट मिलने के बाद इस पर अंकुश लगेगा। मध्याह्न भोजन के दौरान प्रधानाध्यापक को बच्चों की फोटो अपलोड करनी होगी। यह एप स्वयं बच्चों की गिनती कर उसे पोर्टल पर दर्ज कर देगा। इसी तरह प्रार्थना सभा में भी बच्चों की फोटो अपलोड करनी होगी, जिससे बच्चों की आनलाइन संख्या दर्ज हो सकेगी।

    जिले में हैं यह

    एसआरजी- 03

    एआरपी- 65

    स्कूल- 2450

    प्रधानाध्यापक- 1450

    बीएसए विमलेश कुमार ने कहा कि

    शासन से टैबलेट मिलते ही शिक्षकों को वितरित कर दिए जाएंगे। उसे चलाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। टैबलेट मिलने से जहां शैक्षिक स्तर में वृद्धि होगी वहीं आनलाइन उपस्थिति दर्ज होने से शिक्षकों की लेटलतीफी पर भी अंकुश लगेगा। एआरपी भी प्रेरणा की आनलाइन मानीटरिग करेंगे।