Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: खुफिया अलर्ट के बाद पर्यटन स्थलों पर तैनात होंगे एटीएस के कमांडो

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 05:11 PM (IST)

    खुफिया अलर्ट के बाद गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर और रामगढ़ ताल जैसे भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थलों पर एटीएस कमांडो तैनात किए जाएंगे। 55 कमांडो की टीम रोटेशन ...और पढ़ें

    Hero Image
    खुफिया अलर्ट के बाद पर्यटन स्थलों पर तैनात होंगे एटीएस के कमांडो

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पर्यटन स्थल व भीड़भाड़ वाले स्थान पर आतंकी हमले की आशंका व सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद अब एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) की स्पाट को सार्वजनिक स्थलों पर तैनात करने की तैयारी की गई है। 

    गोरखपुर यूनिट के 55 कमांडो गोरखनाथ मंदिर, रामगढ़ ताल स्थित नौकायन केंद्र, एयरपोर्ट क्षेत्र और अन्य पर्यटन स्थलों पर भी नजर रखेंगे, जहां भीड़ अधिक होती है।

    स्पाट (स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम) के कमांडो की तैनाती एक सुव्यवस्थित रोटेशन के तहत की जाएगी। किस समय पर कहां भीड़ सबसे अधिक होती है, इसका पूर्व आकलन कर टाइम स्लाट तैयार किए गए हैं। 

    इसी के तहत सुबह-शाम के समय, विशेषकर छुट्टियों, वीकेंड और धार्मिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा की खास व्यवस्था होगी। गोरखनाथ मंदिर, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैं और रामगढ़ ताल, जहां नौकायन व अन्य गतिविधियों के चलते सैलानियों की आवाजाही देर रात तक रहती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये दोनों ही इलाके सुरक्षा के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील माने गए हैं। एटीएस की स्पाट स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय में काम करेंगे। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। 

    अधिकारियों का मानना है कि यह व्यवस्था किसी डर या दहशत की वजह से नहीं, बल्कि सावधानी और सतर्कता की नीति के तहत की गई है।

    पर्यटन स्थल के अलावा उन सार्वजनिक स्थानों पर एटीएस के कमांडो तैनात किए जाएंगे, जहां पर भीड़ ज्यादा होती है। ऐसे स्थानों की सूची तैयार की गई है। रोटेशन के अनुसार निर्धारित समय पर स्थानीय पुलिस के अलावा कमांडो भी मौजूद रहेंगे।

    -अभिनव त्यागी, एसपी सिटी