Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खलीलाबाद-बहराइच रेल लाइन को मिली मंजूरी, जानिए कितने जिलों को होगा फायदा

    पूर्वांचल के अति पिछड़े क्षेत्र संतकबीर नगर सिद्धार्थनगर बलरामपुर और बहराइच के गांवों से होकर भी ट्रेनें चलेंगी। रेल मंत्रालय ने बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी है।

    By Pradeep SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 01 Mar 2019 09:39 AM (IST)
    खलीलाबाद-बहराइच रेल लाइन को मिली मंजूरी, जानिए कितने जिलों को होगा फायदा

    गोरखपुर, जेएनएन। पूर्वांचल के अति पिछड़े क्षेत्र में अब ट्रेन की सिटी सुनाई देगी। आवागमन के साथ सामाजिक, आध्यात्मिक और आर्थिक ढांचा भी मजबूत होगा। संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और बहराइच के गांवों से होकर भी ट्रेनें चलेंगी। रेल मंत्रालय ने बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी है। रेलमंत्री पीयूष गोयल दो मार्च को खलीलाबाद में रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    240 किमी लंबी यह रेल लाइन (बड़ी लाइन) खलीलाबाद से शुरू होकर मेंहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, श्रावस्ती, भिंगा व बहराइच तक बिछाई जाएगी। इसको पूरा करने के लिए वर्ष 2025 तक का लक्ष्य निर्धारित है। कैबिनेट ने 4940 करोड़ रुपये का बजट भी प्रस्तावित कर दिया है।

    निर्माण के दौरान लगभग 58 कार्य दिवसों का रोजगार सृजित होगा। पूर्वोत्‍तर रेलवे के सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि रेलमंत्री पीयूष गोयल ने नई रेल लाइन के शिलान्यास की स्वीकृति दे दी है। यह रेल लाइन पांच जिलों को जोड़ेगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।