Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजगार के लिए सेवा मित्र एप पर ऐसे करें आवेदन, इन क्षेत्रों में प्रशिक्षित लोग करा सकते हैं पंजीकरण

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Sat, 16 Apr 2022 09:50 AM (IST)

    फोटोग्राफर से लेकर नाई व प्लंबर तक का पंजीकरण सेवा मित्र एप पर होगा। ऐसे में पोर्टल पर युवाओं के पंजीकरण कराने को लेकर महराजगंज जिले में युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। बेरोजगार युवा इस एप पर आवेदन कर आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    रोजगार के लिए सेवा मित्र एप पर करें आवेदन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। युवाओं को घर बैठे रोजगार से जोड़ने के लिए सेवायोजन विभाग की ओर से सेवामित्र पोर्टल को बढ़ावा दिया जा रहा है। पढ़े- लिखे प्रशिक्षित बेरोजगार लोग जिला सेवायोजन के सेवा मित्र एप पर आवेदन करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षित व विभिन्न कार्यों में निपुण कार्यों के लिए विशेष वर्गीकरण भी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महराजगंज सहायक जिला सेवा योजन अधिकारी माध्वी उपाध्याय ने बताया कि महराजगंज जिले के युवाओं को रोजगार ढूंढ़ने के लिए पहले काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में शासन की तरफ से शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए लांच किया गया सेवा मित्र एप लाभकारी साबित होगा। इसके माध्यम से बेरोजगार युवा इस एप पर आवेदन कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

    इस एप के माध्यम से प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वत: रोजगार के क्षेत्रों जैसे इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, एसी, वाटर कूलर टेक्निशयन, फोटोग्राफर, कारपेंटर आदि 39 ट्रेड में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। एप पर उपलब्ध लोगों का डाटा देखकर उनके मोबाइल पर फोन पर संपर्क कर उन्हें घर बुलाया जा सकेगा। खात बात यह है कि सेवायोजन कार्यालय को भी इस बात की पूरी जानकारी रहेगी कि कौन मैकेनिक किसके घर काम करने जा रहा है।

    रोजगार के लिए ऐसे करें आवेदन: कोई भी प्रशिक्षित बेरोजगार सेवायोजन डाट यूपी डाट एनआइसी डाट इन के होम पेज पर उपलब्ध पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र एवं शपथ प्रमाण-पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकता है। यह प्रारूप जिला सेवायोजन कार्यालय से भी निश्शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। सेवा प्रदाता आवदेन पत्र को पूर्ण रूप से भर कर उसके साथ अपने समस्त शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं। इसके बाद इन आवेदन पत्रों को आनलाइन फीड करने के उपरांत पंजीकरण पर्ची भी प्रदान की जाएगी।