Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश के ल‍िए आवेदन की त‍िथ‍ि बढ़ी, परीक्षा की त‍िथ‍ियां घोष‍ित

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 10:58 AM (IST)

    Gorakhpur University Exam Date दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश को आनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून तक बढ़ गई है। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा की त‍िथ‍ि भी बढ़ा दी गई है। प्रवेश परीक्षाएं 15 से 31 जुलाई तक होंगी।

    Hero Image
    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का मुख्‍य प्रवेश द्वार। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश को आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। स्नातक, परास्नातक, पीएचडी और स्ववित्तपोषित नए पाठ्यक्रम मेंं प्रवेश के लिए 15 से 31 जुलाई तक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलपति प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी हाल में प्रवेश समिति की बैठक आयोजित हुई। प्रवेश परीक्षा के सकुशल आयोजन के लिए स्नातक प्रवेश परीक्षा का समन्यक प्रो. विनय कुमार सिंह को, परास्नातक प्रवेश परीक्षा का समन्वयक प्रो. उदय सिंह और पीएचडी प्रवेश परीक्षा का समन्वयक प्रो. अजय सिंह को बनाया गया है।

    पांच जुलाई तक आएगा स्नातक प्रथम सेमेस्टर का परिणाम

    कुलपति प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को ही परीक्षा समिति की बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें यह लक्ष्य रखा गया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर का परिणाम पांच जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा। स्नातक द्वितीय सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम भी 20 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा। मूल्यांकन को गति देने तथा परीक्षा परिणाम को अतिशीघ्र घोषित करने के लिए कुलपति ने तीन समन्वयक भी बनाया।

    एमएससी भौतिकी की प्रयोगात्मक परीक्षा 22 जून को

    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एमएससी भौतिकी के प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा 22 जून को आयोजित होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. लल्लन यादव ने बताया कि इस सम्बंध में विद्यार्थी विभागीय सूचना पट्ट का अवलोकन कर सकते हैं। विद्यार्थी अपने प्रैक्टिकल रिकॉर्ड व अन्य के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित हों।

    बीए मनोविज्ञान द्वितीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 22 को

    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान (पुरुष संवर्ग) के स्नातक प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 22 जून को सुबह नौ बजे से मनोविज्ञान विभाग के प्रयोगशाला में होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. अनुभूति दूबे ने बताया कि संबंधित छात्र अपने प्रायोगिक अभ्यास पुस्तिका, शुल्क की रसीद, प्रवेश पत्र तथा एक प्रयोज्य के साथ निर्धारित सयम पर उपस्थित हों। इसकी विस्तृत सूचना विभाग के सूचना पट्ट पर भी चस्पा कर दी गई है।