Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के इस शहर में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, दुकानदारों में मचा हड़कंप

    गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने देवरिया बाईपास पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने अतिक्रमण हटाया। इस दौरान फाइव सेंसेस होटल के पीछे की 4050 वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई। अब यहाँ स्मार्ट पार्किंग फूड जोन और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनेगा। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने कहा कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

    By Arun Chand Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:36 AM (IST)
    Hero Image
    देवरिया बाइपास रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने से अतिक्रमण हटवाती जीडीए की टीम। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को देवरिया बाईपास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया। टीम ने बुलडोजर की मदद से बुद्ध विहार फेज ए स्थित फाइव सेंसेस होटल के पीछे 4050 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब चयनित फर्म वहां स्मार्ट पार्किंग, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, फूड जोन और पार्कों के सुंदरीकरण का कार्य शुरू करा सकेगी। अतिक्रमण की वजह से वर्क आर्डर जारी होने के बाद भी स्थल का सीमांकन नहीं हो पा रहा था, जिससे फर्म निर्माण नहीं शुरू करा पा रही थी।

    प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश पर बुधवार की दोपहर 12:30 बजे प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह की अगुवाई में जीडीए की प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पहले सड़क किनारे झोपड़ी डालकर अतिक्रमण करने वालाें को आधे घंटे के भीतर सभी स्थायी, अस्थायी निर्माण हटाने की मोहलत दी फिर तय समय के बाद कार्रवाई शुरू कर दी।

    इस दौरान अतिक्रमण नहीं हटाने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों की झोपड़ियों को जीडीए ने बुलडोजर की मदद से ध्वस्त करा दिया। इस दौरान सहायक अभियंता एके तायल, राज बहादुर सिंह, संजीव कुमार तिवारी, अजय कुमार पाण्डेय, अवर अभियंता मनीष त्रिपाठी, सुशील कुमार शर्मा, रोहित पाठक, धर्मेश, प्रभात कुमार निषाद, दीपक कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार गौड़, शोभित कुमार कन्नौजिया के साथ ही प्रवर्तन दल , पीएसी और स्थानीय पुलिस मौजूद रही।

    पार्क का होगा सुंदरीकरण, 66 गाड़ियों की क्षमता वाली पार्किंग बनेगी

    परियोजना स्थल पर 66 चारपहिया वाहनों की क्षमता वाली स्मार्ट पार्किंग, ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, फूड जोन व अस्थायी कियोस्क बनाए जाएंगे। चयनित फर्म, दोनों ओर 1800 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के पार्कों का सुंदरीकरण भी कराएगी। यहां टायलेट ब्लाक और पिकनिक स्पाट बनाए जाएंगे।

    इस परियोजना के निर्माण व संचालन की जिम्मेदारी निजी फर्म लेगाटस को सौंपी गई है। कंपनी जीडीए को प्रत्येक माह 8 लाख 90 हजार 900 रुपये किराया देगी और 30 लाख रुपये प्रीमियम भी जमा करेगी। निर्माण कार्य एक एकड़ क्षेत्रफल में होगा और फर्म 15 वर्ष तक सेवाएं देगी।

    परियोजना वाली जगह चला बुलडोजर, बाकी जमे हैं निडर

    देवरिया बाईपास किनारे वरदायनी अस्पताल के पास से पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने तक बड़ी संख्या में वर्षों से झोपड़ी डालकर समुदाय विशेष के लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। लेकिन, बुधवार को जीडीए की टीम ने सिर्फ प्राधिकरण की ओर से होटल फाइव सेंसेस के पीछे जितने क्षेत्रफल में फूड जोन, पार्किंग की परियोजना विकसित होनी है, वहीं से अतिक्रमण हटाया।

    बाकी जगहों पर पहले की ही तरह अतिक्रमण बना हुआ है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी भी है। उनका कहना है कि सिर्फ सड़क की पटरी पर अतिक्रमण से ही दिक्कत नहीं है बल्कि इन झोपड़ियों में रहने वाले लोगों का सत्यापन आदि नहीं होने की वजह से आस-पास की कालोनियों में सुरक्षा का भी खतरा है। इसे लेकर कई बार जीडीए और पुलिस से शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

    बुद्ध विहार व्यावसायिक फेज ए के दोनों पार्क को विकसित करने के साथ ही बीच में खाली बची भूमि को स्मार्ट पार्किंग और फूड जोन के रूप में विकसित किया जाएगा। जल्द ही काम भी शुरू हो जाएगा। इसी के मद्देनजर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई जो आगे भी जारी रहेगी।- आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, जीडीए