Updated: Thu, 11 Sep 2025 01:58 PM (IST)
गोरखपुर में अवैध कब्जे वाली जमीन को मुक्त कराने के लिए नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया। रुस्तमपुर से ट्रांसपोर्ट नगर तक कार्रवाई हुई और रानीडीहा में अवैध निर्माण तोड़ा गया जहां पार्क बनना था। एक व्यक्ति ने पार्क की भूमि पर कब्जा कर लिया था जिसे निगम ने ध्वस्त कर दिया। इसके अतिरिक्त प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई और जुर्माना वसूला गया।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। प्रदेश सरकार अवैध कब्जे वाली जमीन को मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में राज्य के कई हिस्सों में इस तरह की भूमि पर एक्शन भी लिया जा रहा है। नगर निगम की टीम ने बुधवार को विभिन्न इलाकों से अतिक्रमण हटाया। टीम ने रुस्तमपुर से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक अतिक्रमण हटाने के अलावा रानीडीहा में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत रानीडीहा में 19 लाख रुपये की लागत से पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। एक व्यक्ति ने पार्क की भूमि पर कब्जा कर स्थायी निर्माण करा दिया था। निगम की ओर से संबंधित को नोटिस भी दिया गया था, लेकिन कब्जा नहीं हटाया गया।
इसके बाद टीम ने बुधवार को अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। अभियान के क्रम में बुधवार को संयुक्त टीम ने रुस्तमपुर से लेकर महेवा मंडी होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक अभियान चलाया। इस दौरान एक गुमटी, एक टेबल और कुछ टायर जब्त किए गए।
इस दौरान 6000 रुपये का जुर्माना भी काटा गया। जब्त की गई पालीथिन, जुर्माना वसूला निगम के प्रवर्तन दल ने बुधवार को राप्तीनगर तथा लक्ष्मणपुर इलाके के विभिन्न दुकानों की जांच की।
इस दौरान करीब 10 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त हुई। 6000 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।