Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में एक और पेट्रोल पंप हुआ सील, ये रही वजह; बक्शीपुर में जिम भी किया गया बंद

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 08:35 AM (IST)

    Gorakhpur News गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के प्रवर्तन दल ने शनिवार को लालडिग्गी के पास हार्बर्ट बंधे पर विनाेद कुमार अग्रहरी की ओर से संचालित पेट्रोल पंप को सील कर दिया। प्राधिकरण का कहना है कि पेट्रोल पंप के लिए गलत तथ्यों के आधार पर मानचित्र स्वीकृत कराया गया था जिसे निरस्त कर यह कार्रवाई की गई है ।

    Hero Image
    गोरखपुर में एक और पेट्रोल पंप हुआ सील, ये रही वजह; बक्शीपुर में जिम भी किया गया बंद

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के प्रवर्तन दल ने शनिवार को लालडिग्गी के पास हार्बर्ट बंधे पर विनाेद कुमार अग्रहरी की ओर से संचालित पेट्रोल पंप को सील कर दिया। प्राधिकरण का कहना है कि पेट्रोल पंप के लिए गलत तथ्यों के आधार पर मानचित्र स्वीकृत कराया गया था जिसे निरस्त कर यह कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीडीए ने इसके पहले भी हार्बर्ट बंधे के पास बृज कुमार की ओर से अनधिकृत रूप से पेट्रोल पंप लगाने के लिए कराये जा रहे निर्माण को सील किया गया था। उधर, जीडीए की टीम ने बक्शीपुर में एक जिम भी सील किया। प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक रूपा अग्रवाल की ओर से बक्शीपुर में लगभग 325 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भू-खंड में अनाधिकृत तरीके से दूसरे तल पर जिम का निर्माण कराया गया था जिसे सील कर दिया गया।

    जिम वाले भाग का मानचित्र स्वीकृत नहीं था। टीम का नेतृत्व कर रहे जीडीए के प्रभारी अभियंता किशन सिंह का कहना है कि अवैध निर्माणों, अनाधिकृत कालोनियों एवं भू-उपयोग के विपरीत कराये जा रहे निर्माण के खिलाख कार्रवाई जारी रहेगी।

    उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप ही निर्माण कराएं, जिससे किसी तरह की कार्रवाई का सामना न करना पड़े। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियन्ता कुंजबिहारी, राज बहादुर सिंह एवं अवर अभियन्ता रमापति वर्मा, मनीष कुमार त्रिपाठी, संजीव कुमार तिवारी एवं जिला प्रशासन द्वारा नामित मजिस्ट्रेट अमित कुमार जायसवाल व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।