Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलोटा के मशहूर भजनों पर झूम उठे गोरक्षनगरी के लोग, 'ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन से' की यादगार शाम की शुरुआत

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Mon, 20 Feb 2023 09:45 AM (IST)

    ओंकारम संस्था के राम-रमैया कार्यक्रम का अनौपचारिक शुभारंभ भजन सम्राट अनूप जलोटा के मशहूर भजनों से हुआ। इस दौरान भजन सम्राट के साथ ही स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति से गोरक्षनगरी वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    Hero Image
    गोरखपुर में भजन सम्राट अनूप जलोटा। -जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में सजी भजनों की महफिल शहर के सांस्कृतिक इतिहास को और मजबूत कर गई। मंच पर भजन सम्राट अनूप जलोटा की मौजूदगी ने शाम को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके मशहूर भजनों पर श्रोता भक्तिभाव से झूमते रहे। देश के विभिन्न शहरों से आए गायकों और स्थानीय गायकों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम-रमैया कार्यक्रम की हुई अनौपचारिक शुरुआत

    ओंकारम संस्था की ओर से आयोजित राम-रमैया कार्यक्रम की अनौपचारिक शुरुआत अनूप जलोटा ने जब अपने मशहूर भजन 'ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन' से की तो पूरा हाल तालियों से गूंज उठा। 'राम रमैया गाए जा', 'अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम' 'रंग दे चुनरिया' 'रामजी करेंगे बेड़ा पार' जैसे भजनों से उन्होंने सिलसिले को आगे बढ़ाया तो लोग उनके साथ गुनगुनाते हुए झूमने लगे। उनका साथ दिया निहारिका सिन्हा, तेजस्विनी इंगले, मुक्ता चटर्जी, प्रवीण सिंह, पवन सिंह, डॉ. आशीष मिश्रा और ओंकार जैसे राष्ट्रीय कलाकारों ने। स्थानीय कलाकार शगुन श्रीवास्तव, अनुशांत मिश्रा, पवन कुमार, दर्श मिश्रा, अंशुमान शुक्ला, अनामिका शुक्ला, रिया तिवारी और मनीष प्रजापति, आदित्य राजन ने भी साथ देने में पीछे नहीं रहे।

    भजन सम्राट के हाथों सम्मानित हुए ये लोग

    इस अवसर पर अनूप जलोटा ने एमएमयूटी के पूर्व आचार्य प्रो. अलक राय, होमियोपैथिक चिकित्सक रामरतन बनर्जी, डॉ. आरके शाही और जयपुर घराने के तबला वादक प्रेमशंकर गंगानी को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रदीप शुक्ला, संस्था के अध्यक्ष नबारुन चटर्जी और भरत ओझा ने दीप प्रज्वलित कर किया। आभार ज्ञापन निशा चटर्जी ने किया। सहयोग शिव प्रसाद शुक्ला का रहा।

    'रंग-ए-गजल' में दिखे गजलों के विविध रंग

    'स्वर द सोल आफ म्यूजिक' संस्था की ओर से तारामंडल क्षेत्र में मौजूद होटल रायल दरबार में 'रंग-ए-गजल' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्वांचल के विविध जिलों से आए गजल गायकों ने गजलों के विविध रंग दिखाए। शानदार प्रस्तुति के लिए अदिति शुक्ला को पहलो, हृदयांश पांडेय को दूसरा और गोल्डी को तीसरा स्थान मिला। विजय लक्ष्मी, सूर्यांश और आकाश श्रीवास्तव को सांत्वना पुरस्कार मिला।

    कार्यक्रम में एसएसबी के उप महानिरीक्षक रजनीश लांबा की उपस्थिति बतौर मुख्य अतिथि रही। पूर्व महापौर डा. सत्या पांडेय विशिष्ट अतिथि रहीं। निर्णायक मंडल में मिथिलेश तिवारी व अखिलेश सिंह शामिल रहे। इस दौरान अजय उपाध्याय, चित्रा उपाध्याय, दिव्येंदु नाथ, शैलेश त्रिपाठी, प्रदीप सुविज्ञ, संदीप पांडेय, विवेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। संचालन सौम्या द्विवेदी व निखिल पांडेय और आभार ज्ञापन संस्था की निदेशक अर्पिता उपाध्याय ने किया।

    comedy show banner
    comedy show banner