Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: गोरखपुर से दिल्ली-बिहार के लिए Amrit Bharat, जानिए किराया और खास सुविधाएं

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 10:28 AM (IST)

    अमृत भारत ट्रेन उत्तर प्रदेश दिल्ली और बिहार के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी। गोरखपुर से दिल्ली का किराया 265 रुपये (जनरल) और 465 रुपये (स्लीपर) होगा। इस ट्रेन में सामान्य और शयनयान श्रेणी के कोच होंगे। बेहतर सुविधाएँ होने के बावजूद किराया सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों के बराबर है। यह ट्रेन 110-130 किमी/घंटा की गति से चलेगी और आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है।

    Hero Image
    अमृत भारत से दिल्ली के लिए जनरल का 265 व स्लीपर का लगेगा 465 रुपये किराया

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन अमृत भारत उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगी। उन्नत सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन से बिहार ही नहीं गोरखपुर से भी दिल्ली और लखनऊ की राह आसान होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15567 नंबर की बापूधाम मोतिहारी-आनंदविहार अमृत भारत ट्रेन में गोरखपुर से जनरल के यात्री 265 रुपये और स्लीपर के यात्री 465 रुपये किराया देकर दिल्ली पहुंच जाएंगे। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11 और शयनयान श्रेणी के आठ कोच समेत पेंट्रीकार भी लगेगी। 15561 नंबर की दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत ट्रेन में गोरखपुर से अयोध्या के लिए जनरल का 80 और स्लीपर का 165 रुपये किराया लगेगा।

    गोरखपुर से लखनऊ (गोमतीनगर) के लिए जनरल का 125 और स्लीपर का 235 रुपये किराया देना होगा। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 और सामान्य द्वितीय श्रेणी के आठ कोच लगाए जाएंगे। बेहतर सुविधाओं के बाद भी अमृत भारत का किराया भी सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों के लगभग बराबर ही है। अन्य ट्रेनों के स्लीपर और जनरल क्लास से 10 से 15 रुपये का ही अंतर है।

    भगवा रंग की अन्य ट्रेनों से अलग नई अमृत भारत ट्रेन 110 से अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकती है। इस ट्रेन के दोनों छोर पर इंजन लगे होते हैं। यह पुश और पुल तकनीक पर चलती है, जिससे इसका स्पीड अन्य एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की तुलना में ज्यादा होती है। इससे सफर में समय कम लगता है।

    इस ट्रेन में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिए एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिए फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्री सुविधाएं उपलब्ध हैं। गोरखपुर के रास्ते पहले से एक अमृत भारत ट्रेन चल रही है। 15557/15558 नंबर की एक जोड़ी अमृत भारत ट्रेन अयोध्या और गोरखपुर के रास्ते आनंदविहार से दरभंगा के बीच चल रही है।

    • 15561 नंबर की दरभंगा-गोमती नगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 जुलाई से प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से दोपहर बाद 03:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा और कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर से रात 11:25 बजे छूटेगी। यहां से चलकर बस्ती, मनकापुर और अयोध्या धाम होते हुए दूसरे दिन सुबह 05:30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
    • 15562 नंबर की गोमती नगर-दरभंगा अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 जुलाई से प्रत्येक रविवार को गोमती
    • नगर से सुबह 08.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती होते हुए दोपहर बाद 03:03 बजे गोरखपुर से छूटेगी। यह ट्रेन कप्तानगंज, बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज और जनकपुर रोड होते हुए रात 12:40 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
    • 15567 नंबर की बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 जुलाई से
    • प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को बापूधाम मोतिहारी से सुबह 08:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बेतिया, नरकटियागंज, कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर से दोपहर बाद 03:00 बजे छूटेगी। यहां से बस्ती, लखनऊ, बरेली, गाजियाबाद के रास्ते दूसरे दिन सुबह 06:10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
    • 15568 नंबर की आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जुलाई से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर बाद 02.00 बजे प्रस्थान करेगी। गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 4:00 बजे छूटेगी। यह ट्रेन कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया होते हुए 10:40 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी।