कैंब्रिज के छात्रसंघ अध्यक्ष बने MMMUT के एलुमिनाई वारीश, 2016 में विश्वविद्यालय से किया है बीटेक
कैंब्रिज विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुने गए वारीश प्रताप गोरखपुर में एमएमएमयूटी से वर्ष 2016 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक ...और पढ़ें

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एलुमिनाई वारीश प्रताप ने इंग्लैंड में विश्वविद्यालय ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्हें कैंब्रिज विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत मिली है। फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले वारीश ने प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से 2016 में बीटेक की डिग्री हासिल की है। फिलहाल वह कैंब्रिज विश्वविद्यालय में एनर्जी स्टडीज पर एमफिल कर रहे हैं।
बेस्ट बीटेक प्रोजेक्ट अवार्ड के लिए भी चुने जा चुके हैं वारीश
यांत्रिकी अभियंत्रण विभाग के शिक्षक डॉ. धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वारीश मेधावी होने के साथ- साथ कुशल नेतृत्व क्षमता के भी धनी रहे हैं। गेट जैसी कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा में वह बैच में सबसे अच्छी रैंक लाने के साथ वे एसएई बाहा में यूनिवर्सिटी टीम के कप्तान भी रहे हैं। अध्ययन के दौरान उन्हें नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा फेलोशिप और विश्वविद्यालय द्वारा बेस्ट बीटेक प्रोजेक्ट अवार्ड के लिए भी चुना जा चुका है।
कैंब्रिज जाने से पहले वारीश ने वर्तमान छात्र-छात्राओं से की थी मुलाकात
मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ. जीऊत सिंह ने बताया कि कैंब्रिज जाने से पहले वारीश ने विश्वविद्यालय के वर्तमान छात्र-छात्राओं से मुलाकात की थी। अपने समृद्ध अनुभवों के आधार पर उन्होंने भावी अभियंताओं के विविध प्रश्नों का उत्तर देते हुए गेट परीक्षा की पेंचीदगी, सार्वजनिक उपक्रमों में उपलब्ध संभावनाओं एवं कार्यशैली पर भी गहन चर्चा की थी।
बधाइयों का लगा तांता
विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के आचार्य प्रो. बीके पांडेय ने बताया कि वारीश का विश्वविद्यालय के प्रति हमेशा ही विशेष लगाव रहा है। इसी नववर्ष पर उन्होंने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, साहित्य, प्रबंधन एवं दर्शन की 51 चुनिंदा पुस्तकें विश्वविद्यालय को दान स्वरूप प्रेषित की थीं। इस सफलता पर कुलपति प्रो. जेपी पांडेय, प्रो. वीके गिरी, प्रो. डीएस सिंह, प्रो. विनोद आदि ने वारीश को बधाई दी हैं।
'हमहन का जलवा कैंब्रिज ले बा'
कैंब्रिज विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष निवर्चित होने पर वारीश ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर आजकल प्रदेश में गूंज रहे प्रश्न 'यूपी में का बा ?' का उत्तर भोजपुरी में ही देते हुए लिखा है- 'हमहन का जलवा कैंब्रिज ले बा'।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।