Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: अगले सप्ताह धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप में शुरू होगा भूखंड का आवंटन, अदाणी ग्रुप ने भी मांगी है जमीन

    By Jagran News NetworkEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Sun, 22 Jun 2025 02:43 PM (IST)

    गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस कनेक्टिविटी के नजदीक होने के चलते इंडस्ट्रियल टाउनशिप निवेशकों को तेजी से आकर्षित कर रहा है। अदाणी समूह ने यहां एसीसी ब्रांड की सीमेंट फैक्ट्री की यूनिट लगाने के लिए जमीन देखी है।

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए के मास्टर प्लान को शासन ने अनुमोदित कर दिया है। वहीं, शानदार कनेक्टिविटी के साथ गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस की शुरुआत हो गई है। इसके बाद गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने ग्रेटर गीडा के रूप में विकसित होने वाले धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की तैयारी तेज कर दी है। भूखंड आवंटन की प्रक्रिया सप्ताह भीतर शुरू होने की उम्मीद है।गीडा प्रशासन के द्वारा जिले के दक्षिणांचल में धुरियापार औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धुरियापार औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार गोरखपुर के लिए एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र को एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इस क्षेत्र में 5500 एकड़ में एक औद्योगिक टाउनशिप विकसित की जा रही है, जिसमें 17 गांवों को शामिल किया गया है।

    फिलहाल धुरियापार क्षेत्र के 17 गांवों को भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचित किया गया। वर्तमान में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है और अब तक 600 एकड़ से अधिक जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। अधिग्रहण पूर्ण होने पर यह इंडस्ट्रियल टाउनशिप पूर्वांचल के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल लैंड बैंक वाला औद्योगिक क्षेत्र बन जाएगा।

    गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस कनेक्टिविटी के नजदीक होने के चलते इंडस्ट्रियल टाउनशिप निवेशकों को तेजी से आकर्षित कर रहा है। अदाणी समूह ने यहां एसीसी ब्रांड की सीमेंट फैक्ट्री की यूनिट लगाने के लिए जमीन देखी है। श्री सीमेंट और केयान डिस्टिलरी ने भी नया प्लांट लगाने के लिए जमीन की मांग की है।

    इसके अलावा कई अन्य औद्योगिक समूह यहां निवेश में रुचि दिखाई है। यही नहीं सरकार इस टाउनशिप में एक इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर भी बनाने की तैयारी कर रही है।

    गीडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुज मलिक का कहना है कि शासन ने धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप का मास्टर प्लान अनुमोदित कर दिया है। अब जल्द ही यहां औद्योगिक भूखंडों का आवंटन शुरू कर दिया जाएगा। शुरुआती दौर में दो औद्योगिक सेक्टरों में भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण और आवंटन की प्रक्रिया साथ-साथ चलती रहेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner