Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइजीसीएल में दिखा वरुण धवन व आलिया भट्ट का ग्लैमर

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2016 07:55 PM (IST)

    फिल्म अभिनेता वरुण धवन एवं अभिनेत्री आलिया भट्ट ने आज गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम में चल रही आइजीसीएल में अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरा।

    गोरखपुर (जेएनएन)। फिल्म अभिनेता वरुण धवन एवं अभिनेत्री आलिया भट्ट ने आज गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम में चल रही आइजीसीएल (इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग) में अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरा। वे आए थे तो ग्रामीण क्रिकेटरों का क्रिकेट मैच देखने, लेकिन स्टेडियम में मौजूद खिलाडिय़ों एवं दर्शकों पर उनका फिल्मी ग्लैमर भारी पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरों में देखें-आइजीपीएल में आलिया और वरुण का ग्लैमर

    दोनों सिर्फ 16 मिनट ही रहे लेकिन उन्हें देखने और सुनने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। आलिया ने भोजपुरी में गोड़ लागत बानी कहकर जहां पूर्वांचल के दर्शकों के दिल में उतरने की कोशिश की तो वरुण धवन ने गोरखपुर वालों को प्रणाम कहकर। दर्शकों के शोर के बीच वरुण ने एक कंपनी की ओर से 32 टीमों के खिलाडिय़ों के लिए स्पोट्र्स शूज का कूपन दिया तो आलिया ने चश्मा भेंट किया।

    Photos: सोशल मीडिया पर छायी हैं बॉलीवुड स्टार्स की ये बेटियां

    इसके पूर्व वरुण धवन व आलिया भïट्ट दिन में 1.49 बजे गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम पहुंचे। वे 2.05 बजे आयोजन स्थल से एयरपोर्ट के लिए निकल गए। इस अल्प समय में ही दोनों दर्शकों के दिल में उतर गए।मंच पर पहुंचते ही दर्शकों से मुखातिब वरुण ने कहा कि गोरखपुर के निवासियों को हम प्रणाम करते हैं। आप सभी को देखकर हम बहुत खुश हैं। पहली बार गोरखपुर आए हैं। बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत खुशी होती है यह देखकर कि सभी बच्चे अपनी ऊर्जा सही जगह पर लगा रहे हैं। उन्होंने आलिया के साथ आने वाली अपनी फिल्म की भी चर्चा की।

    तस्वीरें: आलिया ने स्पेन में अपने दोस्त के साथ की जमकर पार्टी

    आलिया भïट्ट ने भोजपुरी में अभिवादन करके दर्शकों से स्वयं को जोड़ लिया। गदगद दर्शकों ने जमकर तालियां बजायी। आलिया ने कहा कि हम अपनी शूटिंग छोड़कर गोरखपुर आए हैं। यहां आकर हमें बहुत खुशी हो रही है। 24 सितंबर को ही आने वाले थे, लेकिन नहीं आ सके, इसलिए आज आए हैं। आइजीसीएल में अंतिम-32 टीमें फाइनल की जंग में आगे बढ़ रही हैं। मैं सभी टीमों को शुभकामनाएं देती हूं। अतिथियों का स्वागत आइजीसीएल के चेयरमैन डा. अनुराग भदौरिया ने किया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्र्रवाल, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक कुमार, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह यादव, कमिश्नर अनिल कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक शिवसागर सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा, बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. राजीव मिश्र आदि मौजूद रहे।

    उत्तर प्रदेश के अन्य समाचारों के लिए यहां क्लिक करें

    कुलपति ने गाया 'मेरी आशिकी तुम हो '

    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक कुमार ने आशिकी-2 फिल्म का गाना 'मेरी आशिकी तुम हो ' गाकर युवाओं की वाहवाही लूटी।