Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर AIIMS में रेडियोथेरेपी की दर तय, अगले हफ्ते से लगेंगे मात्र 750 रुपये

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 07:58 AM (IST)

    एम्स गोरखपुर में रेडियोथेरेपी की दरें तय की गई हैं जो एम्स दिल्ली के समान 750 रुपये प्रति प्रक्रिया होंगी। कैंसर विभाग के प्रस्ताव को ईडी ने मंजूरी दे दी है और अगले सप्ताह से शुल्क जमा करने की शुरुआत होगी। वर्तमान में यह सेवा मुफ्त है। रेडियोथेरेपी की शुरुआत के बाद ओपीडी में रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है।

    Hero Image
    एम्स दिल्ली का रेट एम्स गोरखपुर में भी लागू होगा। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एम्स गोरखपुर में रेडियोथेरेपी की दर तय कर ली गई है। प्रति प्रोसीजर 750 रुपये जमा कराए जाएंगे। यही रेट एम्स दिल्ली में भी लिया जाता है। कैंसर विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर कार्यकारी निदेशक (ईडी) को भेजा था। ईडी ने इस रेट को फाइनल कर दिया है। अगले सप्ताह से रुपये जमा कराने की शुरुआत हो जाएगी। अभी एम्स गोरखपुर में रेडियोथेरेपी निश्शुल्क है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स गाेरखपुर में लीनियर एक्सीलेटर मशीन से रेडियोथेरेपी दी जाती है। 19 मई को कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डा. विभा दत्ता ने रेडियोथेरेपी की शुरुआत की थी।

    उन्होंने कहा कि देश में सबसे कम दर पर रेडियोथेरेपी की जाएगी। उनके निर्देश पर कैंसर विभाग के अध्यक्ष डा. शशांक शेखर ने अलग-अलग संस्थानों की रेट लिस्ट ली। सबसे कम 750 रुपये एम्स दिल्ली का मिला। इसके बाद उन्होंने रिपोर्ट कार्यकारी निदेशक को भेज दी।

    कार्यकारी निदेशक ने बताया कि एम्स दिल्ली का ही रेट लागू किया जा रहा है। अगले सप्ताह से रुपये जमा कराए जाएंगे।

    ओपीडी में बढ़ गई रोगियों की संख्या

    एम्स गोरखपुर में कैंसर रोग विभाग की ओपीडी में रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। रेडियोथेरेपी की शुरुआत के पहले जहां दिन में तकरीबन 20 रोगी आते थे वहीं अब रोजाना तकरीबन 80 रोगी ओपीडी में पहुंच रहे हैं। कैंसर रोग की आइपीडी के 30 बेड भी हमेशा भरे रहते हैं। डाक्टरों का कहना है कि कैंसर के उपचार में एम्स पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है। इसकी वजह कम रेट में उत्कृष्ट उपचार है।

    निजी सेंटरों से पहुंच रहे हैं रोगी

    गोरखपुर: एम्स में रेडियोथेरेपी की शुरुआत की जानकारी के बाद रोजाना कई रोगी निजी सेंटरों से पहुंच रहे हैं। ज्यादातर रोगी रेडियोथेरेपी कराना चाहते हैं। यह कुछ प्रोसीजन निजी सेंटरों पर करा चुके हैं। ऐसे लोगों को बताया जा रहा है कि एम्स गोरखपुर में रेडियोथेरेपी शुरू से दी जाती है। बीच में इसकी शुरुआत नहीं की जाती है।