Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: एम्स के ईडी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, स्वास्थ्य मंत्रालय पहुंचा मामला

    Updated: Mon, 23 Sep 2024 01:29 PM (IST)

    Gorakhpur AIIMS News एम्स गोरखपुर के कार्यकारी निदेशक (ईडी) प्रो. गोपाल कृष्ण पाल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वाला एक पत्र वायरल हो रहा है। पत्र में पदोन्नति न होने का भी हवाला दिया गया है। ईडी ने पत्र को गंभीरता से लेते हुए पूरी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दी है। पत्र भेजने वाले की गोपनीय जांच शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    गोरखपुर एम्‍स में मचा है बवाल। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एम्स गोरखपुर के कार्यकारी निदेशक (ईडी) प्रो. गोपाल कृष्ण पाल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वाला एक पत्र दो दिन से वायरल हो रहा है। इस पत्र की भाषा बहुत ही अशोभनीय है। पत्र देश के सभी एम्स के ईडी के साथ ही प्रमुख लोगों और एम्स गोरखपुर के प्रोफेसरों के पास स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा गया है। ईडी ने पत्र को गंभीरता से लेते हुए पूरी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दी है। पत्र भेजने वाले की गोपनीय जांच शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र भेजने वाले की जगह डा. संगीता गुप्ता का नाम है। हालांकि पत्र पर दस्तखत नहीं है। एम्स गोरखपुर में फिजियोलाजी विभाग की एडिशनल प्रोफेसर डा. संगीता गुप्ता सर्जरी के विभागाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता की पत्नी हैं। उन्होंने प्रोफेसर पद पर चयन के लिए आवेदन किया था।

    25 जुलाई को हुए साक्षात्कार में वह नहीं चुनी जा सकी थीं। इसके बाद उन्होंने चयन समिति के खिलाफ सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की थी। यहां से याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी लेकिन इसे भी खारिज कर दिया गया। पत्र में पदोन्नति न होने का भी हवाला दिया गया है।

    इसे भी पढ़ें-दिल्ली-आगरा रेल ट्रैक चरमराया, युद्ध स्तर पर टीमें जुटीं; 42 ट्रेनों का मार्ग बदला

    डा. गौरव गुप्ता का कहना है कि पत्र फर्जी है। ऐसे पत्र पर विश्वास न करें।

    ईडी प्रो. गोपाल कृष्ण पाल ने कहा कि मेरे खिलाफ बहुत गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पत्र लिखा गया है। इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। मंत्रालय में इसकी पूरी जानकारी देने के साथ ही जिसने भी ऐसा कृत्य किया है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। जल्द जांच शुरू होगी।

    ईडी की पत्नी को साक्षात्कार से क्यों रोका गया

    एम्स गोरखपुर के ईडी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता ने प्रो. प्रभाती पाल के एम्स के ईडी पद के लिए हुए साक्षात्कार में न शामिल होने पर सवाल उठाए हैं।

    इसे भी पढ़ें-सरयू की बाढ़ में बहा राष्ट्रीय राजमार्ग-31, बलिया-छपरा का संपर्क टूटा

    प्रो. प्रभाती पाल, प्रो. गोपाल कृष्ण पाल की पत्नी हैं। डा. गौरव ने कहा कि 18 सितंबर को होने वाले साक्षात्कार में प्रो. प्रभाती पाल को रोक दिया गया था। ईडी प्रो. पाल ने कहा कि प्रो. प्रभाती पाल ने खुद ही साक्षात्कार में न शामिल होने का निर्णय लिया था। उनको साक्षात्कार से कोई नहीं रोक सकता था।