Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन बाद खुला देवरिया का सदर अस्पताल तो बढ़ी मरीजों की भीड़- मुश्किल से मिला इलाज

    By Navneet Prakash TripathiEdited By:
    Updated: Tue, 28 Dec 2021 07:50 AM (IST)

    महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल दो दिन बाद खुला तो इलाज के लिए मरीज भी बड़ी संख्या में पहुंचे। भीड़ के चलते मरीजों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। एक्स-रे कक्ष व पैथालाजी में मरीजों को देर तक इंतजार करना पड़ा।

    Hero Image
    दो दिन बाद खुला देवरिया का सदर अस्पताल तो बढ़ी मरीजों की भीड़- मुश्किल से मिला इलाज। प्रतीकात्‍मक फोटो

    जागरण संवाददाता, देवरिया: महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल दो दिन बाद खुला तो इलाज के लिए मरीज भी बड़ी संख्या में पहुंचे। भीड़ के चलते मरीजों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। एक्स-रे कक्ष व पैथालाजी में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण जांच के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। मरीजों को दवा वितरण कक्ष से सभी दवाईयां नहीं मिली, जिससे बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ी। 25 दिसंबर को क्रिसमय और 26 दिसंबर को रविवार होने की वजह से लगातार दो दिन तक अस्‍पताल बंद था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1737 मरीजों का हुआ रजिस्ट्रेशन

    रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह आठ बजे से ही लंबी लाइन लगी और दोपहर दो बजे तक यह लाइन बरकरार रही। समय समाप्त होने के बाद काउंट बंद किया गया तब मरीज घर के लिए निकले। तीन माह में अब की सबसे अधिक भीड़ बताई जा रही है। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कई बार भीड़ ने लोगों के बीच में घुसने पर हंगामा किया।

    एक्स-रे कक्ष में मरीजों ने हंगामा

    एक्स-रे कक्ष में मरीजों की भीड़ बढ़ने से सभी मरीजों का एक्स-रे नहीं हो सका। दो बजे तक लगातार एक्स-रे करने के बाद भी 50 से अधिक लोगों को अगले दिन सुबह बुलाया गया। जांच नहीं होने से यहां मरीजों ने हंगामा किया। उन्हें समझा कर किसी तरह घर भेजा गया। यहां 124 लोगों का एक्स-रे व 25 लोगों का अल्ट्रासांउड किया गया। पैथालाजी से भी डेढ़ बजे तक सैंपल लिया गया उसके बाद भी सभी मरीजों का ब्लड नहीं लिया जा सका। यहां 40 से अधिक लोगों को अगले दिन जांच के लिए बुलाया गया।

    दवा वितरण कक्ष से नहीं मिली सभी दवाएं

    दवा वितरण कक्ष से डाक्टरों की लिखी सभी दवाएं नहीं मिली। यहां हड्डी टूटने वाले मरीज को कैल्सियम, विटामिन बी कांप्लेक्स, दर्द की दवा, बीपी आदि कई दवाएं मरीजों को नहीं मिली। मरीजों ने बाहर प्राइवेट दुकानों से दवाएं खरीदी।

    मरीजों की अधिक संख्‍या की वजह से आई दिक्‍कत

    चिकित्‍सा अधीक्षक डा. एचके मिश्र ने बताया कि दो दिन अस्पताल बंद रहने से अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने से दिक्कत हुई। अस्पताल बंद होने तक मरीजों का इलाज किया गया। दवाओं की कमी समेत जो भी परेशानी है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner