Gorakhpur Coronavirus: शासन के निर्देश के बाद गोरखपुर के सभी अस्पताल हुए सैनिटाइज Gorakhpur News
नगर निगम प्रशासन ने 11 पोकलेन और 80 सफाईकर्मियों की सहायता से बड़े नालों की सफाई कराई। नाला सफाई के दौरान कई जगह प्लास्टिक की बोतलें और शराब की बोतलें भी मिल रही हैं। इस तरह से 29 अस्पतालों को सैनिटाइज किए गए।

गोरखपुर, जेएनएन। शासन से निर्देश के बाद रविवार को नगर निगम की टीम ने बाबा राघवदास मेडिकल कालेज, जिला व महिला समेत शहरी क्षेत्र के सभी 29 अस्पतालों को सैनिटाइज कराया। सोडियम हाइपो क्लोराइट के घोल से अस्पताल को सैनिटाइज करने के साथ ही सफाई कर कूड़ा भी उठाया गया। नगर आयुक्त अविनाश ङ्क्षसह ने विशेष अभियान का निरीक्षण किया।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी ने बताया कि जोन संख्या एक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल लाइन प्रथम, द्वितीय, झरना टोला गिरधरगंज, नंदानगर टुकड़ा नंबर दो, भैरोपुर टुकड़ा नंबर एक, बेतियाहाता, महुईसुघरपुर, छोटेकाजीपुर, मोहद्दीपुर, जोन संख्या दो में दिलेजाकपुर, जाफरा बाजार, इस्माइलपुर, हांसूपुर, मुख्य मार्ग व बाजार, जोन संख्या तीन में राप्तीनगर, शक्तिनगर, शिवपुर सहबाजगंज, जंगल तुलसीराम पूर्वी, मेडिकल कालेज व सेमरा, शाहपुर, चरगांवा, बशारतपुर, जंगल सालिकराम घोषीपुरवा, जोन संख्या चार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंधियारीबाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनप्रिय बिहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौडि़हवा रसूलपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ल'छीपुर, गोरखनाथ चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुराना गोरखपुर, सूरजकुंड कंटेनमेंट जोन मोहरीपुर, गोरखनाथ मंदिर को सैनिटाइजेशन कराया गया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ल, विन्ध्याचल गौड़ आदि मौजूद रहे।
11 पोकलेन से हुई नालों की सफाई
नगर निगम प्रशासन ने 11 पोकलेन और 80 सफाईकर्मियों की सहायता से बड़े नालों की सफाई कराई। नाला सफाई के दौरान कई जगह प्लास्टिक की बोतलें और शराब की बोतलें भी मिल रही हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महुईसुघपुर, पैडलेगंज, इंदिरा नगर स्थित बड़े नाले का निरीक्षण एवं सफाई का कार्य कराया गया। साथ ही हजारीपुर, विजय चौक, सिनेमा रोड, कालेपुर बांसगांव कालोनी, दिलेजाकपुर आदि स्थानों से गुजर रहे नालों को साफ कराकर सिल्ट भी हटवाया गया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ल आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।