लखनऊ में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद गोरखपुर में हाई अलर्ट, गोरखपुर में हो चुका है सीरियल ब्लास्ट
लखनऊ में ब्लास्ट की तेयारी कर रहे आतंकियों के पकड़े जाने के बाद गोरखपुर में भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। वर्ष 2007 में आतंकवादी गोरखपुर में भी सीरियल ...और पढ़ें

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। लखनऊ में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद गोरखपुर में भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। वर्ष 2007 में आतंकवादी गोरखपुर में भी सीरियल ब्लास्ट कर चुके हैं ।गोरखनाथ मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा पहले से ही हाईअलर्ट है। अब रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।सोमवार को अभियान चलाकर शहर के सभी होटल, गेस्ट हाउस व धर्मशाला की चेकिंग कराई गई है।
रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व सार्वजनिक स्थलों की बढ़ी निगरानी
लखनऊ के काकोरी में पकड़े गए आतंकी मिन्हाज अहमद और मसीरुद्दीन से पूछताछ में 15 अगस्त के पहले कई शहरों में विस्फोट कर दहलाने की साजिश का पर्दाफाश होने के बाद पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट कर दिया गया है। एसएसपी के निर्देश पर रविवार रात से ही पूरे जिले में सघन चेकिंग की गई। सोनाैली की तरफ से आने वाले वाहनों के जिले की सीमा में दाखिल होते ही तलाशी ली गई।
सोमवार की दोपहर में एसपी सिटी सोनम कुमार के नेतृत्व में शहर के सभी होटल, धर्मशाला व गेस्ट हाउस में पुलिस पहुंची। रजिस्टर देखने के साथ ही बाहर से आए लोगों की जानकारी ली गई। संदेह होने पर कमरों की भी तलाशी ली गई। सोमवार शाम को भी पुलिस का चेकिंग अभियान जारी रहा।कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति,वाहन या सामान नहीं पाया गया।एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि जिले की पुलिस अलर्ट पर है।
स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ ने की जांच
गोरखपुर जंक्शन पर जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार को सघन चेकिंग की। बम व डाग स्क्वाड की टीम ने प्लेटफार्म, बुकिंग व वेटिंग हाल में बैठे लोगों के तलाशी ली।बिहार से आने वाली ट्रेनों को भी चेक किया गया।शाम को सकुलेटिंग एरिया और रेलवे स्टेशन के आउटर पर जीआरपी ने छानबीन की।प्रभारी निरीक्षक जीआरपी उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अलर्ट जारी होने के बाद से सघन चेकिंग की जा रही है।
लुटेरों पर शिकंजा कसेगा मोटरसाइिकल दस्ता
गोरखपुर शहर में महिलाओं से लूट करने वाले बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए थाना स्तर पर मोटरसाइकिल दस्ता गठित किया जाएगा। दस्ते में तैनात दारोगा व सिपाही इलाके के भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिन भर भ्रमणशील रहेंगे। संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तलाशी लेने के साथ ही उसकी बाइक के कागजात चेक करेंगे।पिछले 15 दिन के भीतर शहर में बाइक सवार बदमाशों ने लूट की आठ वारदात कर सनसनी फैला दी है।वारदात के बाद बदमाश आसानी से निकल गए। कई जगह सीसी कैमरे में करतूत होने के बाद भी स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों को पकड़ नहीं पायी है।
महिलाओं को निशाना बना रहे बदमाश
पुलिस की चौकसी के बाद भी बाइक सवार बदमाश महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। सुबह और शाम हाक दस्ते की ड्यूटी लगाए जाने के बाद भी चेन, मोबाइल व सामान छीनने की घटना नहीं रुक रही है। इस पर लगाम लगाने के लिए शहर क्षेत्र के हर थाने पर मोटरसाइकिल दस्ता बनाया जाएगा। जिस पर दारोगा व सिपाही की ड्यूटी लगेगी।
यह दस्ता चिन्हित किए गए हाट स्पाट (वारदात होने वाले स्थान) के आसपास दिन भर भ्रमणशील रहेगा।किसी भी संदिग्ध बाइक सवार के दिखने पर एम परिवहन एप से पहले गाड़ी की डिटेल चेक करेंगे।कोई भी गड़बड़ी मिलने पर संबंधित व्यक्ति की तलाशी लेंगे।सीओ व थानेदार इस दस्ते की निगरानी करेंगे।एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शहर क्षेत्र के हर थाने में एक मोटरसाइकिल दस्ता बनेगा।जो लुटेरे और वाहन चोर की निगरानी करेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।