Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसजी शशि भूषण सिंह ने दिया खास निर्देश, बोले- लंबित कोर्ट केसों का शीघ्रता से करें निस्तारण

    समीक्षा बैठक के दौरान एडिशनल सालिसिटर आफ इंडिया ने निर्देशित किया कि पुराने रेल पैनल के अधिवक्ताओं द्वारा पुराने लंबित वाद संचालित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नए वादों में सेंट्रल गवर्नमेंट एडवोकेट पैनल के अधिवक्ताओं का नामांकन होगा।

    By Pragati ChandEdited By: Updated: Thu, 17 Feb 2022 02:01 PM (IST)
    Hero Image
    एडिशनल सालिसिटर जनरल आफ इंडिया शशि प्रकाश सिंह ने की कोर्ट केसों की समीक्षा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। एडिशनल सालिसिटर जनरल आफ इंडिया शशि प्रकाश सिंह ने निर्देशित किया कि पूर्वोत्तर रेलवे में लंबित कोर्ट केसों का शीघ्रता से निस्तारण करें। लंबित वाद पुराने रेल पैनल के अधिवक्ताओं द्वारा संचालित किया जायेगा या भारत सरकार द्वारा जारी सेंट्रल गवर्नमेंट एडवोकेट पैनल के माध्यम से किया जायेगा। उच्च न्यायालय एवं केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) में दायर नये वादों में भारत सरकार द्वारा जारी सेंट्रल गवर्नमेंट एडवोकेट पैनल के अधिवक्ताओं का नामांकन किया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडिशनल सालिसिटर जनरल आफ इंडिया पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार में विधि एवं कोर्ट केसों से संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में कोर्ट केसों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधि से संबंधित मामले देखने वाले रेलवे के विधि अधिकारियों एवं रेलवे के अधिवक्ताओं को केस की अच्छी तैयारी कर कोर्ट में प्रस्तुत करना चाहिए। जिससे रेलवे के पक्ष में निर्णय मिलने में मदद मिलेगी। अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि नए सेंट्रल गवर्नमेंट एडवोकेट पैनल में अच्छे अधिवक्ताओं का नामांकन करना उचित होगा, क्योंकि लोवर कोर्ट, कैट एवं हाईकोर्ट में विभिन्न स्तरों पर रेलवे के विरुद्ध मुकदमा होने से रेलवे का विकास कार्य बाधित होता है। रेलवे के विरूद्ध अवमानना मामलों एवं नीति विषयक मामलों में विशेष रूचि लेकर रेलवे के वादों को प्राथमिकता के

    आधार पर निस्तारित किया जाए। विशेषत: अवमानना मामलों में हमें चूक नहीं करनी चाहिए । अपर महाप्रबंधक के रेल हितों से संबंधित सुझावों पर एडिशनल सालिसिटर जनरल आफ इंडिया ने अमल करने का आश्वासन दिया। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति से अवगत कराया। वरिष्ठ विधि अधिकारी आरएन मिश्र ने आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर मुख्य कार्मिक अधिकारी (विधि) हाजीपुर गरिमा श्रीवास्तव, मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) नुरूद्दीन अंसारी, मुख्य सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (एफएम) अनिल कुमार आदि मौजूद थे।