Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच, जानें किस रूट के यात्रियों को होगा फायदा

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jun 2019 01:10 PM (IST)

    प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 16 ट्रेनों में विभिन्न तिथियों और स्टेशनों से शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

    16 ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच, जानें किस रूट के यात्रियों को होगा फायदा

    गोरखपुर, जेएनएन। प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 16 ट्रेनों में विभिन्न तिथियों और स्टेशनों से शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 22531-22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में 12 जून को दोनों स्टेशनों से, 15018 दादर एक्सप्रेस में 12 जून को गोरखपुर से, 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में गोरखपुर से, 15050 पूर्वांचल एक्सप्रेस में 12 को गोरखपुर से, 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 11 को तथा 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में 12 को गोरखपुर से अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई ट्रेनें निरस्‍त

    पूर्व मध्य रेलवे के दिघवारा-बड़ा गोपाल स्टेशन के बीच विभिन्न समपार फाटकों पर सीमित ऊंचाई के सब- वे का निर्माण हो रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार सब-वे निर्माण के चलते विभिन्न तिथियों में कुछ ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। 11 जून को 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पनियहवा के रास्ते चलेगी। बरौनी से चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस छपरा से बनकर चलेगी। इसके अलावा आठ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 16 ट्रेनें विलंबित होकर चलेंगी। जिसमें 11 जून को 15028 मौर्य एक्सप्रेस बरौनी से 200 मिनट रीशेड्यूल होगी। 12553 वैशाली एक्सप्रेस भी 200 मिनट रीशेड्यूल होगी।

    निरस्त रहने वाली अन्‍य ट्रेनें

    -12529-12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 11 जून को।

    - 55008-55007 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 11 जून को

    - 12 जून को सीतामढ़ी से चलने वाली 14005 लि'छवी एक्सप्रेस।

    - 10 जून को आनंद विहार से चलने वाली 14006 लि'छवी एक्सप्रेस।

    - 10 जून को गोरखपुर से चलने वाली 55012 गोरखपुर-सिवान पैसेंजर।

    - 11 जून को सिवान से चलने वाली 55022 सिवान-समस्तीपुर पैसेंजर।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप