त्योहारों पर अासान होगी यात्रा, इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिली है।
गोरखपुर, (जेएनएन)। यात्रियों की समस्याओं को कम करते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने निर्णय लिया है। इससे प्रतीक्षा सूची कम हुई है। वेटिंग यात्रियों की सीटें कन्फर्म होने से उनकी राह आसान होगी।
कृषक और चौरीचौरा में लगेंगे अतिरिक्त कोच
प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने कृषक और चौरीचौरा एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ के अनुसार 15007 कृषक एक्सप्रेस में 18 अक्टूबर को वाराणसी सिटी से तथा 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस में 19 और 21 अक्टूबर को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस में अब लगेंगे 22 कोच
गोरखपुर-ओखा 15045/15046 एक्सप्रेस में गोरखपुर से 25 अक्टूबर व ओखा से 28 अक्टूबर से 22 कोच लगाए जाएंगे। इसमें साधारण श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के दस, एसी थर्ड टियर के चार, टू टियर के दो कोच लगेंगे। वहीं 21 फरवरी, 2019 से साधारण श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के नौ, एसी थर्ड टियर के पांच व टू टियर के दो कोच लगाए जाएंगे।
एलएचबी कोच से चलने लगी पूरबिया एक्सप्रेस
सहरसा- आनंदविहार-सहरसा 15279/15280 पूरबिया एक्सप्रेस भी अति आधुनिक लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) कोच से चलने लगी है। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के 12, एसी थर्ड टियर के दो व टू टियर के एक कोच लगाए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में सभी गाडिय़ां परंपरागत सामान्य की जगह एलएचबी कोच से चलाई जाएंगी।
महराजगंज-मशरख नई रेल लाइन पर 22 से चलेगी ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित महराजगंज-मसरख नई रेल लाइन पर 22 अक्टूबर से गाडिय़ां चलने लगेंगी। 21 अक्टूबर को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गाडिय़ों के संचलन का शुभारंभ करेंगे। सीपीआरओ संजय यादव के अनुसार महराजगंज-मसरख के बीच 22 अक्टूबर से 55171/55172 नंबर की पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन दुरौंधा से महराजगंज और मसरख के बीच चलेगी। 55171 नंबर की ट्रेन दुरौंधा से सुबह 8.20 बजे चलकर 8.42 बजे महराजगंज पहुंचेगी। यहां से महुआरी हाल्ट, सरहरी, बड़कागांव, बसंतपुर, सुल्तानपुर के रास्ते 11 बजे मसरख पहुंचेगी। वापसी में 55172 नंबर की पैसेंजर ट्रेन मसरख से 11.30 बजे से चलकर सागर, सुल्तानपुर, बसंतपुर होते हुए दोपहर 2.05 बजे महराजगंज और 2.30 बजे दुरौंधा पहुंचेगी। सीपीआरओ के अनुसार 55165 छपरा-दुरौंधा, 55169/55170 दुरौंधा-सिवान-दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन 21 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। 55173/55174/55175/55176/55177/55178/55179/55180 नंबर की दुरौंधा- महराजगंज-दुरौंधा सवारी गाडिय़ां 22 अक्टूबर से दुरौंधा-महराजगंज के बीच तथा 55167/ 55168 दुरौंधा-सिवान-दुरौंधा के बीच निरस्त रहेगी।
कृषक और चौरीचौरा में लगेंगे अतिरिक्त कोच
प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने कृषक और चौरीचौरा एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ के अनुसार 15007 कृषक एक्सप्रेस में 18 अक्टूबर को वाराणसी सिटी से तथा 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस में 19 और 21 अक्टूबर को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस में अब लगेंगे 22 कोच
गोरखपुर-ओखा 15045/15046 एक्सप्रेस में गोरखपुर से 25 अक्टूबर व ओखा से 28 अक्टूबर से 22 कोच लगाए जाएंगे। इसमें साधारण श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के दस, एसी थर्ड टियर के चार, टू टियर के दो कोच लगेंगे। वहीं 21 फरवरी, 2019 से साधारण श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के नौ, एसी थर्ड टियर के पांच व टू टियर के दो कोच लगाए जाएंगे।
एलएचबी कोच से चलने लगी पूरबिया एक्सप्रेस
सहरसा- आनंदविहार-सहरसा 15279/15280 पूरबिया एक्सप्रेस भी अति आधुनिक लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) कोच से चलने लगी है। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के 12, एसी थर्ड टियर के दो व टू टियर के एक कोच लगाए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में सभी गाडिय़ां परंपरागत सामान्य की जगह एलएचबी कोच से चलाई जाएंगी।
महराजगंज-मशरख नई रेल लाइन पर 22 से चलेगी ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित महराजगंज-मसरख नई रेल लाइन पर 22 अक्टूबर से गाडिय़ां चलने लगेंगी। 21 अक्टूबर को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गाडिय़ों के संचलन का शुभारंभ करेंगे। सीपीआरओ संजय यादव के अनुसार महराजगंज-मसरख के बीच 22 अक्टूबर से 55171/55172 नंबर की पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन दुरौंधा से महराजगंज और मसरख के बीच चलेगी। 55171 नंबर की ट्रेन दुरौंधा से सुबह 8.20 बजे चलकर 8.42 बजे महराजगंज पहुंचेगी। यहां से महुआरी हाल्ट, सरहरी, बड़कागांव, बसंतपुर, सुल्तानपुर के रास्ते 11 बजे मसरख पहुंचेगी। वापसी में 55172 नंबर की पैसेंजर ट्रेन मसरख से 11.30 बजे से चलकर सागर, सुल्तानपुर, बसंतपुर होते हुए दोपहर 2.05 बजे महराजगंज और 2.30 बजे दुरौंधा पहुंचेगी। सीपीआरओ के अनुसार 55165 छपरा-दुरौंधा, 55169/55170 दुरौंधा-सिवान-दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन 21 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। 55173/55174/55175/55176/55177/55178/55179/55180 नंबर की दुरौंधा- महराजगंज-दुरौंधा सवारी गाडिय़ां 22 अक्टूबर से दुरौंधा-महराजगंज के बीच तथा 55167/ 55168 दुरौंधा-सिवान-दुरौंधा के बीच निरस्त रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।