Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहत : इन रूटों की 20 एक्सप्रेस ट्रेनों में 31 मार्च तक लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच Gorakhpur News

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Nov 2019 12:20 PM (IST)

    रेल प्रशासन ने 20 एक्सप्रेस विशेषकर मुंबई और कोलकाता रूट पर चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

    राहत : इन रूटों की 20 एक्सप्रेस ट्रेनों में 31 मार्च तक लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच Gorakhpur News

    गोरखपुर, जेएनएन। ठंड में प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 20 एक्सप्रेस, विशेषकर मुंबई और कोलकाता रूट पर चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार विभिन्न स्टेशनों और तिथियों में शयनयान व वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 22 नवंबर से 31 मार्च तक स्लीपर के तीन-तीन कोच।

    15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में चार दिसंबर से 25 मार्च तक शयनयान श्रेणी के तीन-तीन कोच।

    15063 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में दो दिसंबर से 30 मार्च तक शयनयान श्रेणी के तीन-तीन कोच।

    15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में 27 नवंबर से 31 मार्च तक एसी थर्ड टियर के एक-एक कोच।

    15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस में 24 नवंबर से 31 मार्च तक एसी थर्ड टियर के एक-एक कोच।

    15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस में 27 नवंबर से 28 मार्च तक एसी थर्ड टियर के एक-एक कोच।

    15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस में 28 नवंबर से 26 मार्च तक एसी थर्ड टियर के एक-एक कोच।

    22531-22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में 25 नवंबर से 30 मार्च तक शयनयान श्रेणी के तीन-तीन कोच।

    आज से 45 दिन प्लेटफार्म नौ से रवाना होगी गोरखधाम

    12555 गोरखपुर- हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस 22 नवंबर से प्लेटफार्म नंबर नौ से रवाना होगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेन परिचालनिक कारणों से 22 नवंबर से अगले 45 दिन तक प्लेटफार्म संख्या दो की जगह नौ से चलाई जाएगी।

    चौरीचौरा व कृषक एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

    रेलवे प्रशासन ने चौरीचौरा और कृषक सहित दस एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ के अनुसार 15004 चौरीचौरा में 23 नवंबर को गोरखपुर से स्लीपर का एक कोच लगाया जाएगा। 15007 कृषक एक्सप्रेस में 22 नवंबर को वाराणसी सिटी से एसी टू टियर का एक कोच लगेगा।

    जगतबेला रेलवे स्‍टेशन का नाम बदलने की मांग

    आल इण्डिया फॉरवर्ड रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ.केसी पांडेय ने रेलवे बोर्ड से जगतबेला स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। बोर्ड के चेयरमैन से मिलकर उन्होंने ज्ञापन सौंपा है और जगतबेला का नाम गोरखपुर के प्रथम सांसद और स्वतंत्रता सेनानी पंडित दशरथ प्रसाद द्विवेदी के नाम करने की मांग की है।