Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बौद्ध भिक्षु के रूप में अभिनेता गगन मलिक ने की विशेष पूजा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2022 11:48 PM (IST)

    कुशीनगर में महापरिनिर्वाण प्रतिमा पर अभिनेता ने चढ़ाया चीवर मलिक को विभिन्न भक्ति धारावाहिकों से प्रसिद्धि मिली है उन्होंने लोकप्रिय टीवी धारावाहिक संकटमोचन महाबली हनुमान रामायण में राम के अलावा गौतम बुद्ध के जीवन पर बने टीवी सीरियल में बुद्ध की भूमिका निभाई है बाद में भिक्षु बन गए।

    Hero Image
    बौद्ध भिक्षु के रूप में अभिनेता गगन मलिक ने की विशेष पूजा

    कुशीनगर: अभिनेता से बौद्ध भिक्षु बने गगन मलिक ने गुरुवार की सुबह महापरिनिर्वाण मंदिर में विशेष पूजा की। बुद्ध प्रतिमा पर चीवर चढ़ाया और संघ दान किया। गगन ने लोकप्रिय टीवी धारावाहिक संकटमोचन महाबली हनुमान और रामायण में राम के अलावा गौतम बुद्ध के जीवन पर बने टीवी सीरियल में बुद्ध की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2008 से माडलिग व फिल्मी दुनिया में सक्रिय गगन दिल्ली की ओर से रणजी भी खेल चुके हैं। करीब 12 वर्षों तक क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। गगन यूनाइटेड नेशन की ओर से आयोजित होने वाले व‌र्ल्ड बुद्धिस्ट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर अवार्ड से नवाजे गए हैं। उन्होंने 10 फरवरी, 2022 को थाईलैंड में बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी और भिक्षु बन गए। गगन को थाइलैंड के वाट थाओंग (रायल मानेस्ट्री) बुद्धिस्ट टेंपल में दीक्षा देकर भंते अशोक का नाम दिया गया। गगन इन दिनों थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं के साथ बौद्ध सर्किट के प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन पूजन कर रहे हैं। वह फिर थाईलैंड जाएंगे और चीवर का त्याग करते हुए गृहस्थ जीवन में प्रवेश करेंगे। बौद्ध भिक्षु अशोक व भिक्षु नंदरत्न ने विशेष पूजा संपन्न कराई।

    वैशाली के लिए रवाना हुए पांच देशों के बौद्ध भिक्षु

    कुशीनगर में विश्व शांति के लिए एक दिवसीय त्रिपिटक चांटिग समारोह में भाग लेने आए पांच देशों के बौद्ध भिक्षु गुरुवार को वैशाली के लिए रवाना हो गए।

    इसके पूर्व सभी रामाभार स्तूप की पूजा करने के साथ-साथ विभिन्न अन्य बुद्ध मंदिर व विहारों में गए। थाईलैंड से गगन मलिक के साथ आए 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल और इंटरनेशनल त्रिपिटक चांटिग कौंसिल की निदेशक वाग्मो डिकसे ने संयुक्त रूप से रामाभार स्तूप की पूजा की। गगन मलिक के साथ आए थाई बौद्ध भिक्षुओं ने महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर में तथागत की लेटी प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर विशेष पूजा की। गगन के साथ आए दल का भारत में 14 दिवसीय भ्रमण का कार्यक्रम है। भंते नंद रतन, भंते अशोक,ओमप्रकाश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।