Gorakhpur चार दिन तक बंधक बनाकर किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
गुलरिहा पुलिस ने एक किशोरी को अगवा कर चार दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी कुशीनगर जिले का रहने वाला है। किशोरी की मां की शिकायत पर अपहरण दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को टिकरिया चौराहे के पास से गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया गया।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। किशोरी का अपहरण करने के बाद बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपित को गुलरिहा थाना पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार किया।कुशीनगर जिले के रहने वाले आरोपित को गुरुवार को दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
किशोरी की मां ने गुलरिहा थाना पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि कुशीनगर जिले के रामकोला स्थित रोहारी निवासी विपिन उर्फ विनीत कुमार 11 जुलाई की दोपहर उनकी बेटी को अपने साथ ले गया।
आरोप है कि बक्शीपुर स्थित किराए के मकान में चार दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 15 जुलाई को किसी तरह बेटी वहां से निकलकर घर पहुंची और स्वजन को घटन के बारे में बताया।
सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित फरार हो गया था।उसकी तलाश में छापेमारी चल रही थी। बुधवार की रात टिकरिया चौराहे के पास गुलरिहा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।