Free Fire Game: फ्री फायर गेम के जरिये दोस्ती कर किशोरी को ले भागा युवक, चालक की सूझबूझ से पुलिस ने पकड़ा, मचा हड़कंप
Free Fire game पढ़ाई के नाम पर बच्चे इंटरनेट का नशा करने लगे हैं। उन्हें आनलाइन गेम खेलने की आदत लग गई है। इंटरनेट का क्रेज लड़के-लड़कियों पर इस कदर हावी है कि वो अपने माता-पिता से झूठ बोलते हैं। कभी कमरे में छुप कर कभी दोस्त के घर पर कभी कहीं और। इंटरनेट पर फ्री फायर गेम बच्चों की सबसे बड़ी पसंद बना हुआ है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मध्य प्रदेश के रहने वाले मजदूर ने राजघाट क्षेत्र में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी से फ्री फायर गेम के जरिये दोस्ती की। बातचीत के दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गया। बुधवार को गोरखपुर पहुंचे मजदूर ने मिलने के बहाने किशोरी को बुलाया और उसे लेकर भाग निकला।
निजी बस के चालक की सूझबूझ ने कानपुर पुलिस ने पनकी के पास दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में घटना का पता चलने पर राजघाट थानेदार को बताया। गुरुवार को कानपुर के पनकी थाने पहुंची राजघाट थाना पुलिस दोनों को गोरखपुर ले आ रही है।
मध्य प्रदेश के देवास जिले में स्थित सोनकच्छ का रहने वाला विशाल मालवीय पेशे से मजदूर है। उसकी जान पहचान फ्री फायर गेम के जरिए राजघाट क्षेत्र में रहने वाली किशोरी से हुई। जिसे उसने बहला फुसला कर प्रेम जाल में फंसा लिया। बुधवार को मिलने के बहाने विशाल गोरखपुर पहुंचा।
इसे भी पढ़ें- राजनीति के अखाड़े में विवादों की धूल, दांव पर लगी 'दबदबा' की साख
घर के बाहर मिलने के लिए पहुंची किशोरी को बस से लेकर लखनऊ गया और वहां से भोपाल जाने वाली निजी बस पर बैठ गया। खोजबीन के बाद किशोरी का पता न चलने पर स्वजन ने राजघाट थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। सीसी कैमरे का फुटेज देखने पर वह एक युवक के साथ जाते हुए दिखी लेकिन पहचान नहीं हो पायी।
राजघाट थाना पुलिस ने खोजबीन कील लेकिन पता नहीं चला। भोपाल जा रही बस के चालक को दोनों की गतिविधि संदिग्ध लगीं तो उसने पनकी के एमआइजी तिराहा के पास खड़ी पीआरवी को सूचना दी। पुलिसकर्मी दोनों को थाने ले गए। पूछताछ में युवक ने सच्चाई बयां कर दी, जिसके बाद पनकी पुलिस ने राजघाट थाना प्रभारी को बताया। गुरुवार सुबह राजघाट पुलिस पनकी पहुंची। किशोरी के साथ ही आरोपित को गोरखपुर ले आयी।
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर के युवक का मिला पाकिस्तानी कनेक्शन, एटीएस ने उठाया, चार घंटे पूछताछ के बाद साथ ले गई टीम
गोविवि समाजशास्त्र विभाग सहायक आचार्य डा. मनीष पांडेय ने कहा कि पढ़ाई के नाम पर बच्चे इंटरनेट का नशा करने लगे हैं। उन्हें आनलाइन गेम खेलने की आदत लग गई है। इंटरनेट का क्रेज लड़के-लड़कियों पर इस कदर हावी है कि वो अपने माता-पिता से झूठ बोलते हैं।
कहा कि कभी कमरे में छुप कर, कभी दोस्त के घर पर, कभी कहीं और। इंटरनेट पर फ्री फायर गेम बच्चों की सबसे बड़ी पसंद बना हुआ है, लेकिन यह गेम बच्चों को अपराध की दुनिया में धकेल रहा है। इससे बचने के लिए पढ़ाई के समय बच्चों पर नजर रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।