Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur: कैंपियरगंज में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट से लदा ट्रेलर पलटा, घंटों तक ट्रेनों का संचालन रहा ठप; टला बड़ा हादसा

    Updated: Mon, 12 Feb 2024 11:12 AM (IST)

    Accident News रविवार की रात में 245 बजे आनंदनगर रेलमार्ग पर कैंपियरगंज में समपार फाटक पर सड़क किनारे लगे लोहे के डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रेलर का अगला पहिया ब्रस्ट कर गया। दुर्घटना के बाद ट्रेलर को रेलवे ट्रैक पर छोड़कर चालक फरार हो गया। रेलकर्मियों ने ट्रेलर को हटाने का प्रयास किया तो ट्रैक पर ही वह पलट गया

    Hero Image
    कैंपियरगंज में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट से लदा ट्रेलर पलटा

    जागरण संवाददाता, कैंपियरगंज। Accident News: आनंदनगर रेलमार्ग पर समपार क्रासिंग 25 सी पर रविवार की रात रेलवे ट्रैक पर सीमेंट लदा ट्रेलर पलटने से ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेल प्रशासन ने ट्रेलर को खाली कराकर ट्रैक से हटाया और ट्रेनों का संचालन शुरू कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की रात में 2:45 बजे आनंदनगर रेलमार्ग पर कैंपियरगंज में समपार फाटक पर सड़क किनारे लगे लोहे के डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रेलर का अगला पहिया ब्रस्ट कर गया। दुर्घटना के बाद ट्रेलर को रेलवे ट्रैक पर छोड़कर चालक फरार हो गया।

    चालक पर मुकदमा

    रेलकर्मियों ने ट्रेलर को हटाने का प्रयास किया तो ट्रैक पर ही वह पलट गया, जिसकी वजह से कैंपियरगंज में मालगाड़ी चार घंटे, पीपीगंज में ऐशबाग इंटरसिटी 3:50 घंटे, मानीराम में मुंबई-पनेवल एक्सप्रेस दो घंटे, आनंदनगर में मैलानी एक्सप्रेस 2:41 घंटे और नौतनवां-गोरखपुर डेमू 2:50 घंटे खड़ी रही। इस दौरान यात्री परेशान रहे। ट्रेलर को कब्जे में लेने के साथ ही रेलवे के अधिकारियों ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

    रेलकर्मियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

    रेलकर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। ट्रेलर के रेलवे ट्रैक पर खराब होने की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम के साथ ही अधिकारियों को देने के बाद रेलकर्मी बचाव कार्य में जुट गए। आनंदनगर जंक्शन के इंजीनियर व रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने कमान संभाली और मशीन से ट्रेलर को हटवाकर रेल ट्रैक खाली कराया।