Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: गोरखपुर-सीवान डेमू सहित एनईआर की एक दर्जन ट्रेनें निरस्त, यह है कारण

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 05 Oct 2021 08:58 PM (IST)

    Railway News सीवान-गोरखपुर डेमू सहित दर्जन भर ट्रेनें विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पांच अक्टूबर को सीवान-गोरखपुर डेमू के निरस्त होने से लखनऊ मंडल की में चलने वाली ट्रेनों को भी रेक नहीं मिल पाएगी।

    Hero Image
    एनईआर की एक दर्जन ट्रेनें चार द‍िन के ल‍िए निरस्त कर दी गई हैं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Gorakhpur-Siwan DEMU canceled: वाराणसी मंडल के औंड़िहार-डोभी रेलखंड पर नान इंटरलाक कार्य चल रहा है। इसके चलते 05153 सीवान-गोरखपुर डेमू सहित दर्जन भर ट्रेनें विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पांच अक्टूबर को सीवान-गोरखपुर डेमू के निरस्त होने से लखनऊ मंडल की में चलने वाली ट्रेनों को भी रेक नहीं मिल पाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हैं निरस्त रहने वाली ट्रेनें, आठ अक्‍टूबर तक प्रभाव‍ित रहेगा ट्रेनों का संचालन

    05 अक्टूबर को चलने वाली 05375 गोरखपुर- गोंडा स्पेशल।

    06 अक्टूबर तक चलने वाली 05371, 05372, 05373, 05374 स्पेशल।

    07 अक्टूबर तक चलने वाली 05376 गोंडा- गोरखपुर स्पेशल ट्रेनें।

    07 अक्टूबर तक चलने वाली 05377 गोरखपुर-नौतनवा तक स्पेशल।

    08 अक्टूबर तक चलने वाली 05378 नौतनवा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन।

    08 अक्टूबर तक चलने वाली 05033 गोरखपुर-बढ़नी स्पेशल ट्रेन।

    08 अक्टूबर तक चलने वाली 05034 बढ़नी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन।

    08 अक्टूबर तक चलने वाली 05154 गोरखपुर-सीवान स्पेशल।

    06 से 09 अक्टूबर तक चलने वाली 05146 सीवान-छपरा स्पेशल।

    06 से 09 अक्टूबर तक चलने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार स्पेशल।

    08 अक्टूबर तक चलने वाली 05154 गोरखपुर-सीवान स्पेशल ट्रेन।

    मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य पवन ने पूर्वोत्तर रेलवे के लिए मांगी 10 नई ट्रेनें

    मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य पवन दुबे ने पूर्वाेत्तर रेलवे के लिए 10 नई ट्रेनों की मांग उठाई है। सोमवार को लखनऊ मंडल में हुई बैठक में पवन दुबे ने रेलवे को लेकर स्थानीय मुद्दों और समस्याओं पर अपने विचार रखे। पवन ने कहा कि लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में पेंट्रीकार की व्यवस्था होनी चाहिए।

    कोच डिस्प्ले की व्‍यवस्‍था को भी सुधारने की जरूरत

    कोच डिस्प्ले हर बड़े स्टेशनों पर सही न होने से अक्सर यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यह व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित की जानी चाहिए। पवन दुबे ने सात उपरिगामी सेतु और राजधानी एक्सप्रेस से गोरखपुर को जोड़ने की मांग भी रखी। उन्‍होंने कहा क‍ि एनईआर में यात्री सुव‍िधाओं को बढ़ाने की जरूरत है।