Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: गोरखपुर में 16 कस्तूरबा विद्यालयों में शुरू होगी 9वीं की पढ़ाई, नए सत्र से चलेंगी कक्षाएं

    By Jagran News Edited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 28 Feb 2024 11:14 AM (IST)

    केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय योजना शुरू ...और पढ़ें

    Hero Image
    कक्षा नौ से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए अध्ययन कक्ष व छात्रावास बनकर है तैयार।

     सुनील सिंह, गोरखपुर। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नए सत्र से 9वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। जिले में 16 कस्तूरबा विद्यालयों में इसके लिए अध्ययन कक्ष, लैब और छात्रावास बनकर तैयार हो गया है। वहीं, चार कस्तूरबा विद्यालयों में अभी यह तैयारी चल रही है। विज्ञान वर्ग की पढ़ाई के लिए पहले सत्र में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 50 छात्राओं का प्रवेश 9वीं कक्षा में लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय योजना शुरू की गई है। इसमें शैक्षिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यक वर्गों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और गरीब परिवारों की छात्राओं को विद्यालयी शिक्षा सुनिश्चित की जाती है।

    जिले में 20 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं की पढ़ाई होती है। इनके रहने, खाने, पढ़ने और जरुरत की अन्य चीजें मुफ्त दी जाती हैं। ग्रामीण क्षेत्र की गरीब छात्राओं में गणित और विज्ञान विषय की पढ़ाई के लिए कुछ वर्ष पूर्व इसे 12वीं कक्षा तक करने का निर्णय लिया गया।

    16 विद्यालयों में अध्ययन कक्ष, लैब और हास्टल बनाने का कार्य शुरू हुआ और अब यह कार्य पूर्ण हो गया है। नए सत्र से इसमें 9वीं कक्षा की विज्ञान वर्ग की पढ़ाई शुरू होगी। इन्हीं विद्यालयों से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने वाली 50 छात्राओं का नामांकन किया जाएगा।

    इन ब्लाकों में अब शुरू होगा कार्य

    जंगल कौड़िया, बड़हलगंज, उरुवा और सहजनवां ब्लाक के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 12वीं तक कक्षा चलाने के लिए अब अध्ययन कक्ष, लैब और हास्टल का निर्णाण शुरू होगा। शेष ब्लाकों में स्थित विद्यालय में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। वहीं, नगर क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नहीं है।

    पुराने शिक्षकों से होगी नए सत्र की शुरुआत

    9वीं कक्षा में नामांकन कराने वाली छात्राओं को इन विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत शिक्षक ही पढ़ाएंगी। नए शिक्षकों की नियुक्ति होने तक यह व्यवस्था चलेगी। वैसे, अगले सत्र में इसके लिए शिक्षकों के नियुक्ति की बात कही जा रही है।

    समेकित शिक्षा सर्व शिक्षा अभियान जिला समन्वय विवेक जायसवाल ने कहा कि16 ब्लाक में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नए सत्र से 9वीं कक्षा में विज्ञान वर्ग की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसकी तैयारी कर ली गई है। जिन चार ब्लाकों में अभी अध्ययन कक्ष, लैब और छात्रावास नहीं बन पाया है, वहां कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।