Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur University: 'रेट के माक टेस्ट में शामिल हुए 80 फीसद अभ्यर्थी

    By Satish chand shuklaEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jan 2021 03:35 PM (IST)

    माक टेस्ट में अभ्यर्थियों को 30 मिनट में 20 प्रश्नों का उत्तर देना था। ज्यादातर अभ्यर्थियों ने टेस्ट की प्रक्रिया निर्धारित समय से पहले ही पूरी कर ली। यानी समय से पहले ही सभी सवालों का जवाब देकर अपनी उत्तर पुस्तिका आनलाइन जमा कर दी।

    Hero Image
    गोरखपुर विश्‍वविद्यालय के मुख्‍यद्वार का फाइल फोटो।

    गोरखपुर, जेएनएन। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने वाली शोध पात्रता परीक्षा 'रेट के लिए माक टेस्ट का आयोजन किया गया। आनलाइन मोड में टेस्ट में 80 फीसद अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया और 100 फीसद अंक तक हासिल किए। विश्वविद्यालय ने दावा किया है कि माक टेस्ट पूरी तरह सफल रहा जबकि कुछ अभ्यर्थियों ने टेस्ट के दौरान नेटवर्क की समस्या बताई। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार माक टेस्ट में ज्यादातर अभ्यर्थी सफल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माक टेस्ट में अभ्यर्थियों को 30 मिनट में 20 प्रश्नों का उत्तर देना था। ज्यादातर अभ्यर्थियों ने टेस्ट की प्रक्रिया निर्धारित समय से पहले ही पूरी कर ली। यानी समय से पहले ही सभी सवालों का जवाब देकर अपनी उत्तर पुस्तिका आनलाइन जमा कर दी। परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी को होना है। जिन अभ्यर्थियों ने आनलाइन मोड की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के केंद्र की मांग की है, उन्हें शनिवार को गोरखपुर और लखनऊ में आवंटित केंद्र की सूचना ई-मेल पर प्रेषित की जाएगी।

    माक टेस्ट का आयोजन

    जो अभ्यर्थी शुक्रवार को आयोजित माक टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सके हैं, उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए एक और अवसर दिया था। शनिवार को एक बार फिर माक टेस्ट का आयोजन किया गया। अभ्यर्थियों को बताया गया था कि रजिस्टर्ड ई-मेल पर भेजे गए दोनों लिंक  से जडऩा उनके लिए अनिवार्य है। पहले लिंक के इस्तेमाल से अभ्यर्थी टेस्ट के पेपर को अपनी लागइन और पासवर्ड से खोल सकेंगे। दूसरे लिंक से गूगल मीट से जुडऩा भी जरूरी है।

    डीवीएन एलटी में बीएड परिषद का गठन

    दिग्विजयनाथ एलटी प्रशिक्षण महाविद्यालय में डा. शिवाजी सिंह के निर्देशन में बीएड परिषद का गठन किया गया। परिषद के गठन के लिए पहले विद्यार्थियों द्वारा अपना नाम पंजीकृत कराया गया। उसके बाद विभिन्न पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया आयोजित की गई और सर्वसम्मति से चंदन सिंह को अध्यक्ष, अनुपम चौहान को उपाध्यक्ष, श्रेया पांडेय को कोषाध्यक्ष, रितेश प्रजापति को मीडिया प्रभारी और अन्नू पांडेय को सांस्कृतिक मंत्री चुना गया। निर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य डा. सुमित्रा सिंह सहित सभी शिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।