Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: आठ दिन से लापता मासूम का सुराग नहीं, पिता की भूमिका संदिग्ध

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 03:40 PM (IST)

    गोरखपुर के पिपराइच से सात जून को लापता हुई सात वर्षीय नित्या का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस बच्ची के पिता जोगिंदर से पूछताछ कर रही है जिनके बयानों में विरोधाभास है। नाना-नानी ने अपने दामाद पर बच्ची को बेचने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही गुत्थी सुलझाने का दावा कर रही है।

    Hero Image
    नाना-नानी ने दामाद पर मासूम को बेचने का लगाया गंभीर आरोप, पुलिस कर रही जांच। जागरण

    जागरण संवाददाता,पिपराइच (गोरखपुर)। पिपराइच के वार्ड नंबर चार में नाना के घर से सात जून को लापता हुई सात वर्षीय नित्या का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।संदेह के आधार पर पुलिस पिता जोगिंदर को हिरासत में लेकर तीन दिन से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। पिता बार-बार बयान बदल रहा है, जिससे पुलिस भी उलझन में बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मासूम नित्या अपने नाना के घर रह रही थी।सात जून की शाम करीब छह बजे अचानक लापता हो गई। परिजनों द्वारा जब ढूंढने के बाद बच्ची का कुछ पता नहीं चला, तो पिपराइच थाने में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस की शुरुआती जांच में ही नानी और नाना ने जोगिंदर (मासूम के पिता) की भूमिका पर सवाल खड़ा कर दिया।

    उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा कि जोगिंदर पहले भी बच्ची को लेकर विवाद करता रहा है और आशंका जताई कि उसने बच्ची को बेच दिया है। उनका कहना है कि कस्बे में चाय की दुकान चलाने वाली महिला को उसने बेचा है।

    पिपराइच पुलिस ने महिला को थाने बुलाकर पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हर पहलू पर जांच की ज रही है।जल्द ही गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner