Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में हैवानियत: छह साल की मासूम से दुष्कर्म, चौकी के नीचे फेंक भागा आरोपी; हालत गंभीर

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 03:50 PM (IST)

    गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना घटी। एक छह वर्षीय बच्ची के साथ बिहार के रहने वाले अखिलेश सिंह नामक एक अधेड़ ने दुष्कर्म किया। बच्ची को गंभीर हालत में पाया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी बच्ची के परिवार के पड़ोस में रहता था और दिहाड़ी मजदूरी करता था।

    Hero Image
    मासूम से दरिंदगी की सूचना मिलते ही जिले में सनसनी मच गई। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, सहजनवा (गोरखपुर)। गीडा थाना क्षेत्र के पिपरौली बाजार में शनिवार को दरिंदगी की हद पार हो गई। छह वर्षीय मासूम बच्ची जब घर में अकेली थी, तभी बिहार निवासी अधेड़ अखिलेश सिंह ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया। अधिक खून बहने पर बच्ची को चौकी के नीचे फेंककर भाग गया। कुछ ही देर में बच्ची के पिता घर पहुंचे तो लहूलुहान हालत में बेटी को चिल्लाते देखा। आरोपित मौके से भाग रहा था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़हलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक अपनी पत्नी और बच्ची के साथ गीडा की प्राइवेट कंपनी में काम करता है। पिपरौली बाजार में मकान बनवाया है। शनिवार को छह वर्षीय मासूम के पिता किसी काम से महावीर छपरा चले गए और मां काम पर चली गई। इसी दौरान बिहार के गया जिले का रहने वाला अधेड़ मासूम को घर में अकेला देख दुष्कर्म करने लगा।

    चिल्लाने पर मुंह दबा दिया मगर अधिक खून गिरने के कारण मासूम चिल्लाने लगी। इसी बीच पीड़ित के पिता घर पहुंचे तो देखा कि मासूम चौकी के नीचे खून से लथपथ होकर चिल्ला रही है और एक अधेड़ घर से निकल कर भाग रहा है।

    मासूम के पिता ने अपनी पत्नी को सूचना दी, जिसके बाद दोनों पीड़ित मासूम को साथ लेकर थाने पहुंचे जहां से जिला अस्पताल लाया भेजा गया। उधर मां ने आरोपित अधेड़ के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    प्रभारी निरीक्षक गीडा विजय कुमार सिंह ने बताया कि मां की तहरीर पर आरोपित अखिलेश सिंह निवासी गया (बिहार) के विरुद्ध मासूम के साथ दुष्कर्म का केस दर्ज किया जा रहा है।

    अधेड़ ने किया भरोसे का खून :

    पिपरौली बाजार में रहने वाले गरीब मजदूर परिवार ने कभी सोचा नहीं था कि जिस इलाके में उन्होंने सिर छिपाने की जगह बनाई, वहीं उनका सबसे बड़ा दुःस्वप्न भी बस चुका है।आरोपित अखिलेश सिंह गया (बिहार) का रहने वाला है और पीड़ित परिवार से महज 300 मीटर दूर एक कमरे में अकेले रहता था।

    गीडा क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरी करने वाला यह अधेड़ कई बार पड़ोस के बच्चों को टॉफी और बिस्किट लाकर देता था, जिससे वह भरोसे के घेरे में आ गया। मां-बाप रोजी-रोटी की तलाश में जब घर से बाहर थे, तो बच्ची के साथ वहशियाना हरकत को अंजाम देकर उसने रिश्तों, पड़ोस और भरोसे को रौंद डाला।