यूपी चुनाव 2022 : अर्द्धसैनिक बलों के लिए स्कूलों में बनेंगे 571 अस्थाई शौचालय
धानी एक घुघली दो बृजमनगंज सात मिठौरा तीन सिसवा एक निचलौल चार पनियरा एक परतावल तीन सदर तीन नौतनवा तीन लक्ष्मीपुर के छह स्कूलों में वर्तमान में कुल 224 शौचालय हैं। लेकिन जवानों की आवश्यकतानुसार यहां 571 अस्थाई शौचालय बनाए जाने हैं।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव में महराजगंज में बाहर से आ रहे अर्द्धसैनिकों को ठहरने के लिए जिले के 34 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। इनमें अलग से अस्थाई शौचालय बनवाए जाएंगे। ताकि अर्द्धसैनिक बल के जवानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए जिला पंचायत राज विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।
इन विद्यालयों में पहले से है शौचालय
धानी एक, घुघली दो, बृजमनगंज सात, मिठौरा तीन, सिसवा एक, निचलौल चार, पनियरा एक, परतावल तीन, सदर तीन, नौतनवा तीन, लक्ष्मीपुर के छह स्कूलों में वर्तमान में कुल 224 शौचालय हैं। लेकिन जवानों की आवश्यकतानुसार यहां 571 अस्थाई शौचालय बनाए जाने हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी केबी वर्मा ने बताया कि अस्थाई शौचालय बनवाने के लिए कार्य शुरू करा दिया गया है।
अस्थाई शौचालय के लिए ये विद्यालय चिन्हित
महेशराम अशोक कुमार कन्या इंटर कालेज धानी, शिव प्रसन्न सिंह स्मारक महाविद्यालय भिटौली, सरदार पटेल इंटर कालेज पुरैना खंडी चौरा, रामानाथ उमाशंकर इंटर कालेज फुलमनहा, लार्ड कृष्णा कालेज फुलमनहा, इकरा इंटर कालेज, देवी शरण रामचंद्र पीजी कालेज परसौना, आदर्श इंटर कालेज परसौना, मदर मरियम ग्लोबल स्कूल, कोल्हुई, सीताराम इंटर कालेज सिंदुरिया, निर्मला इंटर कालेज मिठौरा, सरस्वती देवी महाविद्यालय दमकी, यसयस इंटर कालेज करमही, सेंट जोसेफ स्कूल टिकुलहिया, छोटे लाल दामोदार प्रसाद शिब्बन लाल डिग्री कालेज विशोखोर, बापू शताब्दी इंटर कालेज जहदा, सैक्रेड हर्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल ठूठीबारी, सुभागी देवी इंटर कालेज इलाहाबास, स्वर्गीय भगवंत पटेल पानमती देवी महाविद्यालय बसहिंया, खालीद मिल्ली कालेज मदरसा कोटवा, इस्लामिया गर्ल्स कालेज हरपुर, देवलाली कन्या इंटर कालेज बांसपार बैजोली, आइटीएम कालेज कोतवाली, टैगोर इंटर कालेज खुटहा, विश्वम्भर नाथ इंटर कालेज रतनपुर, इंदर प्रसाद चौधरी जनजाति इंटर कालेज बरगदवा, बृजलाल स्मारक स्कूल राजाबारी पड़िया ताल, राजीव गांधी महाविद्यालय पैसिया, जनता इंटर कालेज, मुंशी लाल इंटर कालेज पुरंदरपुर, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज धूंसवा, महात्मा बुद्ध इंटर कालेज अड्डा बाजार, श्रीजगदीश प्रसाद पांडेय स्मारक पीजी कालेज अड्डा बाजार में अस्थाई शौचालय बनाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।