गोरखपुर के 426 प्रधानों को नहीं दिलाई जाएगी शपथ, होंगे उपचुनाव Gorakhpur News
इन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या दो तिहाई पूरी न होने के कारण गठन नहीं हो पाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उपचुनाव कराने के बाद जब सदस्यों की संख्या पूरी होगी तभी गठन होगा तबतक इन प्रधानों को इंतजार करना होगा।

गोरखपुर, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुने जाने के बाद भी जिले के 426 ग्राम प्रधान अधिकारों से वंचित रहेंगे। शासन की ओर से निर्देश मिलने के बाद शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज हो गई हैं लेकिन इन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या दो तिहाई पूरी न होने के कारण गठन नहीं हो पाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उपचुनाव कराने के बाद जब सदस्यों की संख्या पूरी होगी, तभी गठन होगा, तबतक इन प्रधानों को इंतजार करना होगा।
सदस्यों की संख्या पूरी न होने के कारण आई समस्या
जिले में 1294 ग्राम पंचायतों में चुनाव संपन्न होने के बाद से ही चुने गए ग्राम प्रधान शपथ लेने का इंतजार कर रहे हैं। शासन की ओर से सभी जिलों को मौखिक आदेश तो दे दिए गए हैं लेकिन अभी तक तिथि तय नहीं की गई है। जिले में फिलहाल 868 पंचायतों में ही प्रधान पहले चरण में शपथ लेने के बाद कामकाज शुरू कर सकेंगे। पंचायती राज विभाग ने ऐसे गांवों की सूची तैयार की है, जहां गठन नहीं हो सकेगा। इसमें सर्वाधिक संख्या खजनी ब्लाक की है। इस ब्लाक के 85 में से 49 पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या दो तिहाई से कम है। गोला में ऐसे 46 गांव हैं। कुछ ग्राम प्रधानों का निर्वाचन के बाद निधन भी हो गया है। उन गांवों में भी पंचायतों का गठन फिलहाल नहीं होगा। ऐसे गांवों की सूची भी तैयार की जा रही है, जिससे गठित न होने वाली पंचायतों की संख्या कुछ बढ़ सकती है। जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि करीब 868 ग्राम पंचायतों में सदस्यों की संख्या दो तिहाई पूरी है। शासन की ओर से निर्धारित तिथि को वहां गठन करा लिया जाएगा। जहां ग्राम पंचायत सदस्य पूरे नहीं हैं, वहां उपचुनाव के बाद ही गठन हो सकेगा।
ब्लाकवार यह है स्थिति
ब्लाक कुल ग्राम पंचायतें गठित पंचायतें गठित न होने वाली पंचायतें
पिपराइच 63 43 20
भटहट 64 56 08
चरगांवा 35 34 01
जं. कौडिय़ा 50 35 15
भरोहिया 40 35 05
कैंपियरगंज 72 60 12
पाली 67 55 12
सहजनवां 64 38 26
पिपरौली 63 47 16
खजनी 85 36 49
बेलघाट 89 52 37
उरुवा 95 52 43
गोला 72 26 46
बड़हलगंज 69 45 24
गगहा 76 37 39
बांसगांव 69 31 38
कौड़ीराम 64 41 23
ब्रह्मपुर 63 51 12
खोराबार 41 41 00
सरदारनगर 53 53 00
कुल 1294 868 426
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।