Move to Jagran APP

एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेंगी 28 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें, यह है कारण

Cancellation trains of Gorakhpur एक दिसंबर से 28 फरवरी तक गोरखपुर सहित पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 28 स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेंगी। आठ ट्रेनों के फेरे कम हो जाएंगे। दो ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 10 Oct 2021 06:30 AM (IST)Updated: Mon, 11 Oct 2021 01:16 PM (IST)
एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेंगी 28 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें, यह है कारण
आगामी कोहरे को देखते हुए एनईआर प्रशासन ने कई ट्रेनों को न‍िरस्‍त कर द‍िया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Cancellation trains of Gorakhpur: ठंड के दिनों में खराब मौसम और कोहरे में निर्बाध ट्रेन संचालन को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार एक दिसंबर से 28 फरवरी तक गोरखपुर सहित पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 28 स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेंगी। आठ ट्रेनों के फेरे कम हो जाएंगे। दो ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।

loksabha election banner

गोरखपुर रूट की निरस्त होने वाली ट्रेनें

02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ और 02530 लखनऊ-पाटलीपुत्र ।

02595 गोरखपुर-आनन्द विहार और 02596 आनन्द विहार- गोरखपुर।

05053 छपरा-लखनऊ और 05054 लखनऊ-छपरा स्पेशल।

05069 गोरखपुर-ऐशबाग और 05070 ऐशबाग-गोरखपुर स्पेशल।

05083 छपरा-फर्रूखाबाद और 05084 फर्रूखाबाद-छपरा स्पेशल।

05105 छपरा-नौतनवा और 05106 नौतनवा-छपरा स्पेशल।

05067 गोरखपुर-बान्द्रा और 05068 बान्द्रा- गोरखपुर स्पेशल।

05162 बनारस-मुजफ्फरपुर और 05161 मुजफ्फरपुर -बनारस।

05117 छपरा-मथुरा और 05118 मथुरा-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस।

05057 गोरखपुर-आनन्द विहार और 05058 आननन्द विहार- गोरखपुर।

इन स्पेशल ट्रेनों के कम हो जाएंगे फेरे

02571 गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को यानी 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, एवं 29 दिसंबर, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 एवं 30 जनवरी तथा 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23 एवं 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।

02572 आनंद विहार टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल आनंदविहार से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को यानी 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 एवं 30 दिसंबर, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 एवं 31 जनवरी तथा 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।

मऊ से चलेगी वाराणसी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस

05008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ तक ही चलेगी। मऊ से वाराणसी सिटी तक निरस्त रहेगी।

05007 वाराणसी सिटी- लखनऊ जंक्शन कृषक एक्सप्रेस मऊ से चलाई जाएगी। वाराणसी सिटी से मऊ तक निरस्त रहेगी।

गोरखपुर-लखनऊ रूट पर दस प्राइवेट बसों का चालान

बाराबंकी में बस दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग ने जांच अभियान तेज कर दिया है। संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता सिंह के नेतृत्व में परिवहन अधिकारियों की टीम ने गोरखपुर-लखनऊ रूट पर दर्जन भर बसों को चेक किया। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर दस प्राइवेट बसों का चालान किया गया। दरअसल, गोरखपुर-लखनऊ-दिल्ली रूट पर अनधिकृत रूप से सैकड़ों प्राइवेट बसें चलती हैं। इन बसों में अधिकतर एसी हैं जो बिहार के विभिन्न शहरों से संचालित होती हैं।

बोनस की घोषणा पर रेलकर्मियों में हर्ष

78 दिन के बोनस की घोषणा पर रेलकर्मियों में हर्ष है। एनई रेलवे मजदूर (यूनियन) नरमू के पदाधिकारियों ने शनिवार को महामंत्री केएल गुप्ता के नेतृत्व में स्टोर डिपो में सभा की। इस दौरान महामंत्री ने सरकार के प्रति आभार जताते हुए कर्मचारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इस मौके पर ओंकार सिंह, अतुल और विनय कुमार श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.