यूपी विधानसभा चुनाव 2022: सिद्धार्थनगर में 106 बल्नरेबुल मजरो के 230 लोग हुए पाबंद
विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन व पुलिस जुटी है। जनपद में 106 बल्नरेबुल मजरो को चिन्हित किया गया है। यह ऐसे मजरे हैं जहां चुनाव व मतदान प्रभावित होने की संभावना है। प्रशासन ने 230 लोगों को बल्नरेबिलिटी के कारक व्यक्ति के रूप में चिन्हित किया है।