Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rs 2000 Note: गोरखपुर के बैंकों में चार माह में डेढ़ अरब से अधिक के दो हजार के नोट जमा, 30 सितंबर तक है मौका

    Rs 2000 Note Exchange Last Date दो हजार रुपये के नोटों को बदलने की अंतिम तारीख नजदीक है। आरबीआई ने मई माह में ही दो हजार के नोट बदलने या बैंक में जमा कराने का निर्देश जारी किया था। इसके लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया था। गोरखपुर में अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक रुपये 2000 के नोट जमा हो चुके हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Thu, 28 Sep 2023 03:47 PM (IST)
    Hero Image
    गोरखपुर के बैंकों में चार माह में डेढ़ अरब से अधिक के दो हजार के नोट जमा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, प्रभात कुमार पाठक। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के निर्देश पर जिले के प्रमुख बैंकों में डेढ़ अरब रुपये से अधिक के दो हजार के नोट जमा हो चुके हैं। लोगों के पास दो हजार के नोटों को बैंकों में बदलने या जमा करने के लिए 30 सितंबर तक का ही मौका है। निर्धारित तिथि के बाद दो हजार के नोटों का क्या होगा? इसे लेकर आरबीआइ की तरफ से अभी कोई नया आदेश नहीं आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 मई से 30 सितंबर तक का दिया गया है मौका

    रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने पिछले दिनों सर्कुलर जारी करते हुए अचानक लोगों से दो हजार के नोट को बैंकों से बदलने या जमा करने के निर्देश दिए थे। 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक का मौका दिया गया था। इसके बाद शुरू से ही बैंकों में नोट बदलवाने वालों की भीड़ जमा होने लगी थी। बीच में अचानक यह संख्या बढ़ी, फिर कुछ कम हो गई।

    इसी के साथ माह भीतर ही जिले के बैंकों में 50 करोड़ रुपये से अधिक के दो हजार के नोट पहुंच गए। प्रमुख बैंकों में दो हजार के नोटों के जमा होने की संख्या पर नजर डालें तो अब तक सात लाख 72 हजार 723 नोट जमा किए जा चुके हैं, जिनका मूल्य एक अरब 54 करोड़ 54 लाख 46 हजार रुपये है।

    यह भी पढ़ें, UP News: गाड़ियों में यूनिक आइडी कोड को लेकर नया अपडेट, न लगा होने पर की जाएगी ये कार्रवाई; फिटनेस भी...

    क्या कहते हैं अधिकारी

    आरबीआइ के निर्देश के मुताबिक फिलहाल 30 सितंबर तक ही बैंकों में दो हजार के नोट जमा होने हैं। इसके बाद इसका क्या होगा? इसको लेकर रिजर्व बैंक ने कोई नया निर्देश नहीं जारी किया है। ऐसे में जिनके पास भी दो हजार के नोट हैं, वह 30 सितंबर तक जमा कर दें। -मनोज श्रीवास्तव, प्रबंधक, अग्रणी बैंक (एसबीआइ)

    यह भी पढ़ें, गोरखपुर दीवानी कचहरी में रसीदी टिकट स्टांप की कालाबाजारी, वेंडर बोले- ट्रेजरी में ही लिया जा रहा अधिक मूल्य

    प्रमुख बैंकों में जमा हुए दो हजार के नोट

    बैंक नोटों की संख्या मूल्य (रुपये में)
    एसबीआइ 87,201 17,44,02,000
    मुख्य शाखा एसबीआई 1,74,402 34,88,04,000
    यूनियन बैंक 2,22,083 44,41,66,000
    यूके बैंक 1,40,650 28,13,00,000
    एचडीएफसी बैंक 499 9,98,000
    केनरा बैंक 69,884 13,97,68,000
    बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक 78,004 15,60,08,000
    योग 7,72,723 1,54,54,46,000