Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 20 हजार वेतन वालों को भी क्रेडिट कार्ड की सुविधा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 08 Aug 2018 10:38 AM (IST)

    मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बैंक दे रहे हैं कई तरह की सुविधाएं।

    Hero Image
    अब 20 हजार वेतन वालों को भी क्रेडिट कार्ड की सुविधा

    गोरखपुर : वक्त जरूरत पैसों की आवश्यता किसे नहीं होती। ऐसे में लोग सूद पर पैसा लेने को मजबूर हो जाते है और ब्याज के रूप में मोटी रकम भी चुकाते हैं। ब्याज न दे पाने पर सूदखोर दरवाजे पर आकर इज्जत का भी फालूदा करने से नहीं चूकते। गोरखपुर में पिछले वर्षो सूदखोरों से त्रस्त रेलकर्मी द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आ चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे बचना है तो बैंक का क्रेडिट कार्ड जेब में रखे। अब तो बैंक 20 हजार के वेतन वालों को भी क्रेडिट कार्ड की सुविधा दे रहा है। इस पर 40 हजार का क्रेडिट मिलेगा। जीरो बैलेंस पर भी क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदारी कर सकेंगे। 50 दिन के अंदर पैसा जमा करने पर ब्याज भी नहीं देना पडे़गा, लेकिन इसके बाद 3.35 फीसद मासिक ब्याज देना होगा। क्रेडिट कार्ड की पात्रता

    - खाते में कम से कम 20 हजार रुपये वेतन जाता हो

    - फिक्स डिपाजिट अथवा बचत खाते में आने वाले ब्याज के आधार पर भी बन जाएगा

    - जितने का फिक्स डिपाजिट होगा उसके 80 प्रतिशत तक की लिमिट का क्रेडिट कार्ड बन जाएगा।

    - फिक्स डिपाजिट कम से कम 20 हजार रुपये का होना चाहिए।

    - फिक्स डिपाजिट खत्म होने पर कार्ड की वैधता भी खत्म हो जाएगी।

    - सेविंग खाते में प्रतिवर्ष 40 हजार रुपये ब्याज बनाने पर भी बन जाएगा क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के प्रकार

    नार्मल कार्ड : 10 हजार से लेकर पांच लाख रुपये तक की लिमिट पर इसका वार्षिक शुल्क 499 रुपये

    प्राइम कार्ड : वार्षिक शुल्क 2999 रुपये। एक लाख रुपये का बीमा। लिमिट 40 हजार से 10 लाख रुपये तक।

    एलीट कार्ड : वार्षिक शुल्क 4999 रुपये। लिमिट एक से 10 लाख रुपये तक। एक लाख रुपये का बीमा। हर माह दो मूवी टिकट (500 रुपये तक) फ्री। कार्ड के एयरपोर्ट के लाउंज में बैठने का शुल्क नहीं। क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं

    - 50 दिन तक ब्याज रहित लोन।

    - ऑफलाइन व ऑनलाइन खरीदारी।

    - टेलीफोन, मोबाइल, बिजली, एलआइसी प्रीमियम, स्कूल फीस व हास्पीटल चार्ज का भुगतान।

    - ईएमआइ यानी किश्त पर सामान खरीदने की सुविधा।

    - हर खरीदारी पर रिवार्ड प्वाइंट।

    - त्योहारी सीजन में ऑफर के अनुसार क्रेडिट कार्ड से सामान खरीदने पर कीमत में 10 से 15 फीसद तक की छूट। क्रेडिट कार्ड एक सुविधा है। यह कुछ समय के लिए एक तरह का ब्याज फ्री लोन है। यह कैशलेस इकोनामी की तरफ बढ़ने में हमारी मदद करेगा। लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि समय के पूर्व उसका भुगतान कर दें, अन्यथा ब्याज लगने लगता है।

    - पीसी बरोड़, डीजीएम, भारतीय स्टेट बैंक