Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रास्ता भटककर इंडियन बॉर्डर के पास पहुंचे चीन के 20 नागरिक, जांच करने के बाद सभी को भेजा गया सही रास्ते

    By Nitesh SrivastavaEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 05:01 PM (IST)

    तड़के सुबह सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ सीमा के मकरी गांव में सुबह करीब छह बजे एक ट्रैवेलर गाड़ी रुकी। इसमें चालक परिचालक के अलावा 20 चीनी नागरिक सवार थे। गाड़ी उस स्थान तक नेपाल क्षेत्र में पक्के मार्ग तक आई जहां से भारत जाने का पगडंडी रास्ता शुरू होता है। छह विदेशी नागरिक पैदल ही नोमेंस लैंड के पास आ गए।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, खनुआ (महाराजगंज) : नेपाल में गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी भ्रमण के लिए आए चीन के 20 नागरिक सोमवार को रास्ता भटककर भारत की खनुआ सीमा की पगडंडियों के पास आ गए। अभी वह नोमेंस लैंड के करीब पहुंचे थे कि सीमा पर तैनात नेपाल के प्रहरियों ने जांच के लिए उन्हें रोक लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में उनके पास नेपाल भ्रमण के वीजा व पासपोर्ट वैध मिले और लुंबिनी दर्शन के बाद भैरहवा वापस जा रहे थे। नेपाल प्रहरी ने उन्हें सही रास्ता दिखाते हुए वापस भैरहवा भेजा।

    तड़के सुबह सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ सीमा के पश्चिमोत्तर स्थित रुपंदेही जिला के मायादेवी गांव पालिका के मकरी गांव में सुबह करीब छह बजे एक ट्रैवेलर गाड़ी रुकी। इसमें चालक, परिचालक के अलावा 20 चीनी नागरिक सवार थे।

    गाड़ी उस स्थान तक नेपाल क्षेत्र में पक्के मार्ग तक आई, जहां से भारत जाने का पगडंडी रास्ता शुरू होता है। छह विदेशी नागरिक पैदल ही नोमेंस लैंड के पास आ गए। जहां तैनात नेपाल के सशस्त्र प्रहरी व नेपाल के दुर्गवलिया प्रहरी चौकी के जवान भी पहुंच गए।

    भाषाई दिक्कत के कारण पूछताछ में बाधा आई तो नेपाल प्रहरी की टीम उनकी गाड़ी के पास पहुंची। वहां मौजूद टूरिस्ट गाइड सागर गुरुंग ने बताया कि चीन से 20 सदस्यीय दल 25 नवंबर को काठमांडू से ट्रैवेलर गाड़ी बुक कर लुंबिनी भ्रमण पर आया था।

    26 नवंबर को लुंबिनी भ्रमण के बाद 27 नवंबर की सुबह करीब सवा पांच बजे वह वापस भैरहवा होते हुए काठमांडू की ओर रवाना हुए थे। भैरहवा से सात किलोमीटर पूर्व ही गाइड को झपकी आने व कोहरे के वजह से ट्रैवेलर चालक बनगाई चौराहा के पास से भैरहवा जाने की बजाय सीमा से सटे मकरी गांव की तरफ जाने वाले सड़क पर मुड़ गया।

    नेपाल दुर्गवलिया प्रहरी के उप निरीक्षक थमन पराजुली का कहना है कि भटक कर गलत रास्ते पर आए चीनी नागरिकों सही रास्ते पर भेज दिया गया है।