Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनारक्षित सीट पर सामान्य प्रत्याशी ही उतारेगी भाजपा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 Oct 2017 07:10 PM (IST)

    गोरखपुर : नगर निकाय चुनाव में पार्षद पद के अनारक्षित सीट पर भारतीय जनता पार्टी के टिकट के लिए यदि

    अनारक्षित सीट पर सामान्य प्रत्याशी ही उतारेगी भाजपा

    गोरखपुर :

    नगर निकाय चुनाव में पार्षद पद के अनारक्षित सीट पर भारतीय जनता पार्टी के टिकट के लिए यदि किसी पिछड़े या अनुसूचित वर्ग के संभावित प्रत्याशी ने अपनी दावेदारी ठोंकी है तो उन्हें इस बार निराश होना पड़ेगा। ऐसा इसलिए है कि इस बार पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने अनौपचारिक रूप से यह पालिसी बनाई है कि अनारक्षित सीट पर सामान्य वर्ग के दावेदारों के नाम पर ही विचार किया जाए। प्रदेश नेतृत्व से मिले इस निर्देश का पार्टी की महानगर प्रत्याशी स्क्रीनिंग कमेटी पूरा ध्यान रख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता नगर निकाय चुनाव को लेकर भी बेहद उत्साहित और सजग हैं। इसके लिए वह हर जतन कर रहे हैं। वह पूरी कोशिश में हैं कि इस बार प्रदेश के सभी नगर निगमों में पार्टी का बोर्ड बने। इसी क्रम में सामान्य वर्ग के कार्यकर्ताओं को भी खुश करने की कोशिश पार्टी द्वारा की जा रही है। अनारक्षित सीट पर सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को ही टिकट देने का फैसला इसी कोशिश की कड़ी है। नगर निगम के 70 वार्डो में से 30 वार्ड अनारक्षित हैं। इस वार्डो में पार्टी नेतृत्व के इस निर्देश के परिपेक्ष्य में प्रत्याशियों की तलाश महानगर की स्क्रीनिंग इकाई कर रही है। इस नियम के पालन में स्क्रीनिंग कमेटी के सामने एक-दो ऐसे वार्ड समस्या के रूप में आ रहे हैं, जहां सीट तो अनारक्षित है लेकिन वहां मजबूत कार्यकर्ता प्रत्याशी आरक्षित वर्ग से है। हालांकि पार्टी नेतृत्व की ओर से यह भी निर्देश है कि प्रत्याशी चयन हर हाल में जीत को ध्यान में रखकर किया जाए, ऐसे में असमंजस वाले वार्डो में महानगर कमेटी आरक्षित वर्ग को भी टिकट दे सकती है। लेकिन यह अपवाद के रूप माना जाएगा, उसे नजीर नहीं बनने दिया जाएगा। चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद स्क्रिनिंग प्रक्रिया तेज कर दी गई है। चूंकि गोरखपुर का चुनाव पहले चरण में है, इसलिए महानगर इकाई पूरी कोशिश में है कि अधिकतम दो से तीन दिन में प्रत्याशियों की नामों की घोषणा कर दी जाए।

    -------

    यह है नगर निगम चुनाव के लिए अनारक्षित वार्ड

    वार्ड-7-राप्तीनगर, वार्ड-9-बशारतपुर, वार्ड 11-हुमायुपुर उत्तरी, वार्ड 17-जंगल तुलसीराम पश्चिमी, वार्ड 21-बेतियाहाता, वार्ड-23-अधियारीबाग

    वार्ड 26-नरसिंहपुर, वार्ड 27-जटेपुर रेलवे कालोनी, वार्ड-29-लोहियानगर, वार्ड 31-कृष्णानगर, वार्ड 34-शाहपुर, वार्ड-37-शक्तिनगर, वार्ड-39-धर्मशाला बाजार, वार्ड 41-कल्याणपुर, वार्ड 42-पुर्दिलपुर, वार्ड 46-दाउदपुर, वार्ड 47-रायगंज, वार्ड-49-जाफरा बाजार, वार्ड 52- मिया बाजार, वार्ड 53-काजीपुर खुर्द, वार्ड 54-भेड़ियागढ़, वार्ड 55-अलहदादपुर, वार्ड 58-तिवारीपुर, वार्ड 59-हासूपुर, वार्ड 61-अलीनगर,

    वार्ड 62-सिविल लाइंस द्वितीय, वार्ड 64-चक्सा हुसैन, वार्ड 66-मुफ्तीपुर, वार्ड 67-शेखपुर, वार्ड 69-सिविल लाइंस प्रथम