छोटू चौबे का नार्को टेस्ट कराएगी पुलिस
गोरखपुर : खोराबार में फोरलेन पर 99 लाख रुपये की लूट में शामिल बदमाश छोटू चौबे का पुलिस नार्को टेस्ट ...और पढ़ें

गोरखपुर : खोराबार में फोरलेन पर 99 लाख रुपये की लूट में शामिल बदमाश छोटू चौबे का पुलिस नार्को टेस्ट कराएगी। लूट की रकम में से 67 लाख लेकर फरार हुए बदमाश ने पुलिस के घेराबंदी करने पर बलिया में सरेंडर कर दिया था। दो दिन से रिमांड पर लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है लेकिन रुपये के संबंध में उसने कोई जानकारी नहीं दी।
होली पर तीन बैंक बंद होने के बाद पेट्रोल पंप का कैश ले जाने वाले कर्मचारियों ने लूट की साजिश रची। 14 मार्च को पेट्रोल पंप हुई बिक्री के 99 लाख रुपये लेकर कर्मचारी बैंक जा रहे थे। फोरलेन पर खोराबार में भैंसहा गांव के पास कर्मचारियों ने लूट की सूचना पुलिस को दी। साजिश का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने कैशियर समेत तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर करीब 32 लाख रुपये बरामद किए। कैशियर ने पुलिस को बताया था कि बाकी की रकम लेकर बलिया का छोटू चौबे फरार हो गया है। पुलिस के घेराबंदी करने पर छोटू पुराने मामले में सरेंडर करके जेल चला गया। पूछताछ के लिए पुलिस ने छोटू को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। मंजूरी मिलने पर गुरुवार को इंस्पेक्टर खोराबार उसे थाने ले आए। सीओ कैंट, क्राइम ब्रांच की टीम ने छोटू से अलग - अलग पूछताछ की लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी। सीओ कैंट अभय मिश्रा ने बताया कि लूट की रकम बरामद करने के लिए छोटू का नार्को टेस्ट कराया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।