Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेडियो मंत्रा के ग्रैंड फिनाले में सुपर हीरो बने हिमांशु

    By Edited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2016 06:19 PM (IST)

    गोरखपुर : देश की प्रतिभाओं को तलाशने व तराशने के लिए रेडियो मंत्रा द्वारा एक माह से देश के 22 शहरों

    गोरखपुर : देश की प्रतिभाओं को तलाशने व तराशने के लिए रेडियो मंत्रा द्वारा एक माह से देश के 22 शहरों में चलाए जा रहे 'सुपर सिंगर' प्रतियोगिता में गोरखपुर के सुपर हीरो हिमांशु शेखर मिश्र बने। दस हजार लोगों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने खिताब अपने नाम किया। रेडियो मंत्रा 91.9 एफएम ने उन्हें पचास हजार रुपये नगद व ट्राफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का प्रिंट पार्टनर दैनिक जागरण था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपर सिंगर प्रतियोगिता में गोरखपुर से कुल दस हजार प्रतिभागियों ने आडिशन दिया था, जिसमें से पांच सर्वश्रेष्ठ को चुना गया था। उनके बीच अंतिम मुकाबले के लिए क्रास रोड द मॉल, बैंक रोड में रविवार को ग्रैंड फिनाले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें हिमांशु ने बाजी मारी। अन्य चार प्रतिभागियों में प्रतिमा, सौरभ, आकाक्षा व अनुपम थे। इनके बीच मुकाबला तीन चरणों में हुआ। सभी ने अपनी आवाज के जादू से सबका दिल जीत लिया। ये गोरखपुर के श्रेष्ठ कलाकार थे। यह बात अलग है कि बारीकियों की बेहतर समझ ने हिमांशु को खिताब दिला दिया। प्रतिभागियों की स्वर लहरियां श्रोताओं को अंत तक मंच से जोड़े रहीं। लोगों ने गीतों का आनंद लिया और समय-समय तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक की भूमिका में गोरखपुर से जुड़े बालीवुड के गायक वैभव सक्सेना थे।

    कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर डा.सत्या पांडेय ने कहा कि रेडियो मंत्रा 91.9 एफएम व दैनिक जागरण ने गोरखपुर में राष्ट्रीय स्तर का टैलेंट हंट लाकर यहां की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका दिया है। यह सराहनीय प्रयास है। संचालन आरजे अरुण ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डा.प्रशांत त्रिपाठी, जनरल मैनेजर रेडियो सिटी ग्रुप ने किया। इस अवसर पर रेडियो सिटी के राष्ट्रीय टीम से अवधेश श्रीवास्तव, रेडियो मंत्रा के आरजे प्रतीक, प्रीती, प्रशांत, सेल्स हेड अमित यादव, अमित त्रिपाठी, विश्वनाथ त्रिपाठी, विवेक श्रीवास्तव, विकास प्रजापति, रवि त्रिपाठी, सुशील सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।